जून 2022 तक पीएमसीएच से गंगा पथ को मिल जायेगी कनेक्टिविटी, उत्तर बिहार के मरीजों को होगी सहूलियत
गंगा पथ से पीएमसीएच को कनेक्ट करने का काम जून 2022 तक पूरा हो जायेगा. गंगा पथ से पीएमसीएच को कनेक्टिविटी देने के लिए बननेवाले एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.
पटना. गंगा पथ से पीएमसीएच को कनेक्ट करने का काम जून 2022 तक पूरा हो जायेगा. गंगा पथ से पीएमसीएच को कनेक्टिविटी देने के लिए बननेवाले एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी.
बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी पंकज कुमार ने निगम के अधिकारियों व निर्माण करनेवाली कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ काम के प्रगति की जानकारी ली.
एमडी पंकज कुमार ने बताया कि कनेक्टिविटी देने के लिए 1.12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनेगा. 131 करोड़ की लागत से बनने वाले इस परियोजना को जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से पीएमसीएच पहुंचने में बिहार के अन्य जिलों से आने वाले मरीजों को सहूलियत होगी.
गंगा पथ के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट को इस साल के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. इसके पूरा होने से बिहार के दक्षिण व उत्तर से आने वाले मरीज कम समय में इलाज के लिए पहुंच सकते हैं. गंगा पथ पटना रिंग रोड का हिस्सा है.
बैठक में बिहार राज्य पथ विकास निगम के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार, उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार, कंपनी के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
Posted by Ashish Jha