20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2022 तक पटना जिले में खुलेंगे 9 सीएनजी स्टेशन, नहीं होगी गैस की किल्लत

मार्च 2022 तक पटना जिले में नौ नये सीएनजी स्टेशन खुल जायेंगे. फिलवक्त पटना में 11 सीएनजी स्टेशन हैं. नौबतपुर, राजेंद्र नगर, बिहटा, पटना सिटी, दीदारगंज, दानापुर, बेली रोड, दीघा, गोला रोड, मसौढ़ी, सगुना मोड़ में एक-एक स्टेशन चालू किया गया है.

सुबोध कुमार नंदन, पटन. मार्च 2022 तक पटना जिले में नौ नये सीएनजी स्टेशन खुल जायेंगे. फिलवक्त पटना में 11 सीएनजी स्टेशन हैं. नौबतपुर, राजेंद्र नगर, बिहटा, पटना सिटी, दीदारगंज, दानापुर, बेली रोड, दीघा, गोला रोड, मसौढ़ी, सगुना मोड़ में एक-एक स्टेशन चालू किया गया है.

गेल के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि खुशरुपुर और बाढ़ में भी एक-एक स्टेशन लगभग बन कर तैयार है. कंपनी ने पटना जिले में मार्च 2022 तक शहर और प्रखंड स्तर तक 20 स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है.

सिन्हा ने बताया कि कुछ माह के बाद ही पेट्रोल पंप की तरह सीएनजी स्टेशन भी शहर में प्रमुख इलाके में दिखेंगे. उन्होंने बताया कि छह से सात किलोमीटर के दायरे में एक स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना शहर, बाइपास सहित नेशनल हाइवे के विभिन्न मार्गों पर स्थित सभी सीएनजी स्टेशन 24 घंटे खुले रहेंगे. सिन्हा ने बताया कि अधिकारी की मानें तो प्रखंड स्तर तक भी सर्वे कर चुके हैं. पेट्रोल पंप संचालक संपर्क में हैं.

पटना में अभी हैं दस सीएनजी स्टेशन : पटना जिले में अभी दस सीएनजी स्टेशन हैं संचालित. गेल (नौबतपुर), ऑटो केयर (रुकनपुरा), सिटी फ्यूल (बायपास, टोल प्लाजा), सोनाली (ट्रांसपोर्ट नगर), रघुनाथ पेट्रोल (गोला रोड), राकेश नवनीत (सगुना मोड़), संजीव यातायात (दीघा), विवेक पेट्रोलियम (बिहटा), बिहार डीजल (कंकड़बाग) और सरदार एजेंसी (दीदारगंज) में एक-एक स्टेशन चालू किया गया है. इन स्टेशनों से हर दिन 60 हजार किलो से अधिक सीएनजी की सप्लाइ हो रही है.

मसौढ़ी में सीएनजी स्टेशन चालू

मसौढ़ी में मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन (बीपीसीएल) परिसर में मंगलवार को सीएनजी स्टेशन चालू हो गया. इसका उद्घाटन गेल इंडिया के महाप्रबंध एके सिन्हा ने किया. इस मौके पर कंपनी के सेल्स अधिकारी अनुराग बिसनोई, एमएस नायडू अौर मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन के प्रमुख पवन कुमार आदि मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें