7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्च तक बिहार में होगा चार सड़कों के लिए जमीन अधिग्रहण, जानिये किन परियोजनाओं को मिलेगी गति

राज्य में पटना जिला से जुड़ी चार मुख्य सड़कों में जमीन अधिग्रहण की समस्या की वजह से काम लंबित था. इनके समाधान के लिए मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है.

पटना. राज्य में पटना जिला से जुड़ी चार मुख्य सड़कों में जमीन अधिग्रहण की समस्या की वजह से काम लंबित था. इनके समाधान के लिए मार्च तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है.

भूमि अधिग्रहण होने के बाद पटना-कोइलवर, बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31, एनएच-30ए फतुहा-हरनौत-बाढ़ और पटना-गया-डोभी सड़क निर्माण में गति आयेगी. इन सभी सड़क परियोजनाओं के कामकाज की मॉनीटरिंग पटना हाइकोर्ट कर रहा है.

सूत्रों के अनुसार पटना से कोइलवर के लिए दानापुर बिहटा फोरलेन एलिवेटेड कोरिडोर में भी जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा है. इसके समाधान के लिए 15 मार्च तक की समय सीमा दी गयी है.

बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31 फोरलेन सड़क में पटना जिले में 1843 प्लॉट का अधिग्रहण होना था. इसमें से 846 प्लॉट में जमीन अधिग्रहण का मामला अटका हुआ है. इसे मार्च तक पूरा करने की समय सीमा है.

पटना-गया-डोभी : पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण 127.2 किमी की लंंबाई में तीन पैकेज में होना है. इसके लिए फिलहाल अधिकांश भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा दिये जा चुके हैं. कुछ माैजों में रैयतों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 15 फरवरी निर्धारित की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel