9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 120 से ज्यादा शहरों में बनेंगे बाइपास, देखें छह नये हाइवे और चौड़ी होनेवाली सड़कों की सूची

राज्य सरकार ने सूबे के किसी शहर से सिर्फ पांच घंटे में पटना पहुंचने की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है. विधानसभा में बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभाग का 5803.60 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

पटना. राज्य सरकार ने सूबे के किसी शहर से सिर्फ पांच घंटे में पटना पहुंचने की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है. विधानसभा में बुधवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभाग का 5803.60 करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

उन्होंने कहा कि 120 से ज्यादा शहरों में बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. इससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा और दूरी तय करने में कम समय लगेगा. साथ ही सरकार पुलों के रखरखाव के लिए अलग से नीति बनायेगी.

सघन बसावट वाले क्षेत्रों में एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा. किशनगंज में चालू वित्तीय वर्ष में यह काम पूरा हो जायेगा, जबकि गोपालगंज, बेगूसराय, ताजपुर, मुसरीघरारी, दलसिंहसराय, बिहारशरीफ, हरनौत समेत अन्य शहरों में इसका निर्माण होगा. पटना में मीठापुर से महुली तक आठ किमी एलिवेटेड फोरलेन निर्माण का काम शुरू हो गया है.

2005 से 2015 के बीच राज्य में 34 आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण पूरा हो चुका है. 14 का निर्माण चल रहा है और 50 से अधिक का निर्माण की योजना बनायी गयी है.

मंत्री के जवाब के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने टोका-टाकी भी की, जिसका सिलसिलेबार तरीके से मंत्री ने जवाब दिया. लेकिन, उनका वक्तव्य समाप्त होने के करीब 15 मिनट पहले विपक्ष ने शराबबंदी कानून को लेकर वेल में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. अध्यक्ष के बार-बार समझाने के बाद भी विपक्षी सदस्य नहीं माने, तो इसी शोर-शराबे के बीच विभाग का बजट ध्वनिमत से पारित हुआ.

छह नये स्टेट हाइवे

  • मानसी-फनगो हॉल्ट पथ

  • फनगो हॉल्ट-सिमरी बख्तियारपुर

  • कटिहार-बलरामपुर पथ

  • वायसी-बहादुरगंज-दीघल बैंक पथ

  • अंबा (एनएच-98)- देव-मदनपुर पथ

  • मंझवे-गोविंदपुर पथ

  • बेतिया-नरकटियागंज पथ

इस वर्ष ये सड़कें होंगी 10 मीटर चौड़ी

  • उदाकिशनगंज-भटगामा पथ

  • कादिरगंज-खैरा पथ

  • अकबरनगर-अमरपुर पथ

  • बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा

  • घोघा-पंजवारा पथ

यहां बनेंगे बाइपास

गोपालगंज, मीरगंज, सीवान, छपरा, आरा, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी में बाइपास 2021-22 में होंगे चालू .

अरवल, बक्सर, शिवहर, बांका, जमुई, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, समस्तीपुर, दरभंगा पूर्वी, मधुबनी, सुपौल में बाइपास का निर्माण 2021-22 में शुरू होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें