नोएडा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. सेक्टर-16ए एपीजे (APJ) स्कूल के स्वीमिंग पूल में एक चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) की डूबकर मौत हो गई है. पूल में तैर रहे लोगों ने जब उसे पानी में अचेत अवस्था में देखा तो शोर मचाया. आनन-फानन से उसे पुल से बाहर निकाला गया. साथ ही पुलिस को जानकारी दी गई. जब सीए को अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल गुरुवार को मूलरूप से छपरा निवासी सीए निशांत कुमार (33) नोएडा के सेक्टर-44 स्थित डिफेन्स एवेन्यू में रहते थे. वह दिल्ली की बिल्डर कंपनी में चार्टेड अकाउंटेंट थे. सुबह सेक्टर 16ए स्थित एपीजे स्कूल के स्वीमिंग पूल में तैराकी करने गए थे. जहां पूल में 15 लोग पहले से तैर रहे थे. इसी बीच निशांत गहराई वाले क्षेत्र में चले गए. जहां डूबकर उनकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने निशांत का फोन और पर्स बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही निशांत के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने पूल का संचालन करने वाली कंपनी से सीसीटीवी फुटेज मांगा है.
Also Read: नोएडा में यामाहा कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस पलटी, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल
उपजिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने मीडिया से बताया कि बिना एनओसी के स्वीमिंग पूल के संचालन की शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल टीम का गठन करके नियमों के विरुद्ध स्वीमिंग पूल का संचालन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी. उसी के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.