19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के लोग नहीं कर सकेंगे टैक्सी से सफर, विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए कैब ड्राइवर

पटना टैक्सी यूनियन संघ की ओर से हड़ताल खत्म करने के लिए मांग की गयी है कि टैक्सी का बेसिक किराया तय किया जाए और साथ ही किराया घटाने और बढ़ाने का भी नियम सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा कई अन्य मांग की यूनियन द्वारा की गई है.

पटना शहर में ओला और उबर कैब के ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. पटना के मिलर हाइ स्कूल परिसर में सभी हड़ताली ड्राइवर सुबह ही अपनी गाड़ियों के साथ पहुंच गए. इस दौरान हाड़ताल कर रहे ड्राइवरों का प्रतिनिधिमंडल ने दैनिक भत्ता, सुरक्षा, पटना में कंपनी का कार्यालय खोलने, ऑटो और बाइक कैब बंद करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर और परिवहन मंत्री शीला कुमारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. यह हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी.

बेसिक किराया तय करने की मांग कर रही टैक्सी यूनियन

टैक्सी यूनियन के सदस्य धनंजय सिंह ने बताया कि संघ की ओर से मांग की गयी है कि टैक्सी का बेसिक किराया तय किया जाए और साथ ही किराया घटाने और बढ़ाने का भी नियम सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य राज्यों की तरह पटना में भी टैक्सी कंपनियों की ओर से ऑफिस स्थापित किया जाए. इसके साथ ही संघ ने प्राइवेट नंबर वाली गाड़ियां जो टैक्सी सेवा में चल रही है उन्हें बंद करने और बिना परमिट टैक्सी एप से जुड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया है.

पटना में कैब कंपनियों से ऑफिस स्थापित करने की मांग

यूनियन के सदस्य धनंजय सिंह ने बताया कि आए दिन टैक्सी का किराया कम करने, सरकारी मानकों से ज्यादा कमीशन वसूले जाने की वजह से ड्राइवरों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि शहर में ओला, उबर कंपनियों ने अपना कोई कार्यालय नहीं खोला है. इसके कारण ड्राइवरों को कंपनी से भी कोई सहायता नहीं मिल पाती है.

फ्लैक्सी बुकिंग सेवा से बढ़ी परेशानी

हड़ताली ड्राइवरों ने बताया कि कंपनी द्वारा शुरू की गयी फ्लैक्सी बुकिंग सेवा की वजह से चालकों का गाड़ी में लगने वाले पेट्रोल-डीजल का खर्च तक नहीं निकल पा रहा है. इसके तहत कंपनी ग्राहकों को अपना किराया भाड़ा 35 प्रतिशत तक कम कीमत में बुक करने की सुविधा दे रही है. जिससे ड्राइवरों की कमाई काफी कम हो गयी है.

Also Read: पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख और समय

टैक्सी बुक करने में लोगों को हुई पेरशानी, जारी रहेगी हड़ताल

टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पटना वासियों को गुरुवार को पूरे दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल की वजह से टैक्सी कंपनियों के एप पर लगातार बुकिंग करने का लोग प्रयास करते रहे, मगर कैब ड्राइवर द्वारा बुकिंग एक्सेप्ट ही नहीं की जा रही थी. गुरुवार को शहर व शहर से बाहर से आए लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा का सहारा लेना पड़ा. कंकड़बाग के रहने वाले अशोक सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन जाने के लिए ओटॉ रिक्शा रिजर्व करना पड़ा. टैक्सी एप पर बार-बार बुकिंग फेल हो जा रही थी. टैक्सी यूनियन संघ के मेंबर शिवशंकर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल जारी रहेगी.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का क्यों हो रहा है विरोध? क्या है अभ्यर्थियों की मांग, जानिए

क्या है ड्राइवरों की मांग

  • कार सेवा के लिए सरकारी एप शुरू की जाए

  • प्राइवेट नंबर वाली टैक्सी सेवा को बंद किया जाए

  • बिना परमिट टैक्सी एप से जुड़ी गाड़ियों पर की जाए कार्रवाई

  • ड्राइवरों की सुरक्षा की जाए सुनिश्चित

Also Read: PHOTOS: जापान के दौरे पर तेजस्वी यादव, दुनिया भर के पर्यटकों को बिहार आने का दिया न्योता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें