पटना. कोरोना ड्यूटी में लगे करीब एक लाख स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य सरकार इस साल भी एक महीने के वेतन के बराबर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देगी. मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया. इसके मुताबिक सभी डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को 2021-22 के लिए एक माह के मूल वेतन या मानदेय के बराबर कोविड प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
इसका लाभ सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों के सभी कर्मियों को मिलेगी. यह लगातार दूसरा साल है, जब स्वास्थ्य कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. पिछले साल भी इन्हें यह लाभ मिला था.
इसके साथ ही राज्य सरकार ने 250 एंबुलेंसों की खरीदारी करने का भी निर्णय किया है. डायल 104 के तहत चल रही एंबुलेंस सेवा में इसका इस्तेमाल किया जायेगा. पुराने व जर्जर पड़ चुके एंबुलेंसों को बदलकर ये नये एंबुलेंस सेवा में शामिल किये जायेंगे.
भवन निर्माण विभाग के गेट स्कोर के आधार पर संविदा पर नियुक्त किये गये कुल 42 असिस्टेंट इंजीनियरों की संविदा अवधि का अगले एक साल अथवा नियमित नियुक्ति तक के लिए विस्तार किया गया है.
इसके साथ ही सीएम पेय जल योजना को भी राज्य कैबिनेट ने एक साल का अवधि विस्तार दिया है. अब यह योजना 2021-22 वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगी.
राज्य में एकल उपयोग के बाद वाले प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, विक्रय और उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसको लेकर राज्य सरकार के आदेशों का अवहेलना करने पर दंडात्मक प्रावधान की स्वीकृति दी गयी है. इसकी अधिसूचना विभाग द्वारा अलग से जारी की जायेगी.
Posted by Ashish Jha