Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की मीटिंग आज, बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर

Bihar Cabinet Meeting: आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. इससे पहले 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी.

By Radheshyam Kushwaha | January 27, 2023 9:18 AM

पटना. बिहार में आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. इस बैठक में बिहार विधानमंडल के बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. इससे पहले 13 जनवरी को कैबिनेट की बैठक हुई थी. लेकिन, उसके बाद मुख्यमंत्री लगातार समाधान यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दूसरे चरण में कुछ बदलावा किया गया है. शनिवार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया से यात्रा की शुरुआत करेंगे और 15 फरवरी तक सिर्फ तीन दिन कहीं यात्रा पर नहीं जाएंगे. बाकी दिन जाएंगे और रात में पटना वापस आ जाएंगे.

कैबिनेट की मीटिंग के समय में भी परिवर्तन

बता दें कि कैबिनेट की मीटिंग के समय में भी परिवर्तन किया गया है. फिर 28 जनवरी यानि कल से यात्रा की शुरुआत होगी और 15 फरवरी तक सीएम लगातार यात्रा में रहेंगे. 13 जनवरी को जो कैबिनेट की बैठक हुई थी उसमें 41 एजेंडे पर मुहर लगी थी. 81 डॉक्टरों पर सरकार ने निलंबन की कार्रवाई की थी. जिसकी खूब चर्चा होती रही. कैबिनेट की बैठक के समय में बदलाव किया गया है. अब 11 बजकर 30 मिनट से ही कैबिनेट की बैठक होगी.

Also Read: गोपालगंज में शराब की खाली बोतल फेंकने का विरोध करने पर किशोर को घोंपा चाकू, मारपीट में चार की हालत गंभीर
कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर

बिहार विधानमंडल का सत्र अगले महीने शुरू होने वाला है. इसके अलावा भी कई एजेंडे पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है. नीतीश सरकार नौकरी और रोजगार पर भी जोर दे रही है. उस पर भी कुछ फैसला होने की उम्मीद है. हालांकि, डिसीजन क्या होगा, यह कैबिनेट की बैठक के बाद ही पता चलेगा. समाधान यात्रा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट की बैठक करेंगे. कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभाग को तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version