पटना. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीकर पत्नी की पिटाई का मामला सामने आता रहता है. लोगों को न कानून का डर है ना समाजिक लज्जा ही है. ऐसे में पत्नियों के सामने पुलिस की मदद लेने के अलावा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं बचता है. गुरुवार को ऐसा ही कुछ मामला पटना में देखने को मिला. रोज दारू पीकर घर आना और पत्नी की पिटाई करना एक शराबी को जेल तक पहुंचा दिया. रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर आखिरकार पत्नी के सब्र का बांध टूटा और उसने मोबाइल उठा पुलिस को कॉल कर दिया. महिला के कॉल आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के दानापुर थाना इलाके में राम अवतार और उनकी पत्नी भूंजा और सत्तू बेचते हैं. वे छपरा के रहने वाले हैं दानापुर में वह पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ किराये के घर में रहता है. महिला ने पुलिस को बताया कि कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन वह उसकी पिटाई नहीं करता है. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि यह एक दिन की बात नहीं है, बल्कि रोजाना उसका पति शराब पीकर घर आता है. बिना मतलब का गाली-गलौज करता है. जब भी दारू नहीं पीने की बात कहते हैं, पति उसकी पिटाई करने लगता है. हर रोज की किचकिच से वह तंग आ चुकी हूं. इस बार तो नशे में धुत पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जान बचाते हुए वह घर से बाहर निकली और पुलिस को कॉल करके बुलाया.
महिला ने कहा कि हर समय वह नशे में धुत रहता है. इससे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है. पति की इस करतूत से वह परेशान रहती है. पति के रवैये से तंग आकर ही उसने पुलिस को बुलाया और पति को हवालात पहुंचाया. वही दानापुर थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में यह आवेदन दिया है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. इसलिए उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. जिस वक्त पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची उस वक्त भी राम अवतार शराब के नशे में था. महिला के पति को जेल भेजा गया है.