23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में निगरानी के लिए लगेंगे 16 कैमरे और 10 स्मार्ट पोल, एयरपोर्ट के लिए बस सेवा शुरू

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही समूचे परिसर में 16 पीटीजेड कैमरे लगाये जायेंगे. इन कैमरों की खासियत है कि इनको 360 डिग्री एंगल पर चारों तरफ घुमाने के साथ ही किसी भी व्यक्ति या वस्तु को जूम करके भी देखा जा सकता है.

राजधानी पटना के अंतरराज्यीय पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (ISBT) पर यात्रियों से लेकर बस चालकों तक की सुविधा को लेकर कई नये – नये इंतजाम किये जा रहे हैं. टर्मिनल का रखरखाव करने वाली एजेंसी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल सोसाइटी ने बस टर्मिनल परिसर में निगरानी रखने के लिए 16 नये पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम) कैमरे और 10 स्मार्ट पोल लगाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बस चालकों के विश्राम को लेकर 120 बेड की डोरमेटरी की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट जानें वाले यात्रियों के लिए बस टर्मिनल से सरकारी बस सेवा भी फिर से बहाल कर दी गई है.

निगरानी के लिए लगाये जायेंगे16 पीटीजेड कैमरे

मिली जानकारी के मुताबिक टर्मिनल के प्रवेश और निकास द्वार के साथ ही समूचे परिसर में 16 पीटीजेड कैमरे लगाये जायेंगे. इन कैमरों की खासियत है कि इनको 360 डिग्री एंगल पर चारों तरफ घुमाने के साथ ही किसी भी व्यक्ति या वस्तु को जूम करके भी देखा जा सकता है. ये कैमरे लगने से टर्मिनल प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्तियों पर नजर रखने में आसानी होगी.

स्मार्ट पोल पर एलइडी के साथ चार्जिंग प्वाइंट की भी व्यवस्था

अधिकारियों के मुताबिक परिसर में 10 अलग -अलग जगहों पर स्मार्ट पोल भी लगाये जायेंगे, जिन पर एलइडी लाइट के साथ कैमरा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सिस्टम की व्यवस्था होगी. आवश्यकता पड़ने पर परिसर में वाइ-फाइ की व्यवस्था भी की जा सकती है. स्मार्ट पोल की सोडियम स्ट्रीट लाइट्स कार्बन फुट प्रिंट को भी कम करती है. इन स्मार्ट पोल पर विज्ञापन स्क्रीन और आपातकालीन कॉल प्रणाली भी इंस्टॉल की जा सकती है.

वाहन चालकों को डोरमेटरी के साथ मिलेंगे लॉकर

बस टर्मिनल परिसर में वाहन लेकर आने-जाने वाले चालकों के लिए डोरमेटरी पहले से बन कर तैयार है. उसके लिए अब आवश्यक डबल बेड के साथ ही सामान रखने के लिए लॉकर और ड्रॉवर की व्यवस्था की जा रही है. वाहन चालक यहां मात्र 50 रुपये खर्च कर के विश्राम कर सकेंगे. इसके साथ ही डोरमेटरी और शौचालयों के रखरखाव को लेकर हाउसकीपिंग सर्विस की व्यवस्था भी की जा रही है.

बस टर्मिनल से पटना एयरपोर्ट के लिए सरकारी बस सेवा बहाल

बस टर्मिनल से पटना के लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट तक एसी बसों का एक बार फिर से परिचालन शुरू किया गया है. यह बसें एसी व नॉन एसी दोनों तरह की है. इसके शुरू हो जाने से लोगों को अब एयरपोर्ट पहुंचने में सुविधा हो जाएगी, दरअसल, एयरपोर्ट परिसर में ऑटो पार्किंग के रोक के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था. लेकिन अब बसों के शुरू हो जाने की वजह से लोगों की यह परेशानी दूर हो जाएगी.

बस सेवा बहाल करने की क्यों पड़ी जरूरत

बता दें कि बीते दिनों भारतीय विमानन प्राधिकारण ने पटना हवाई अड्डा के परिसर में ऑटो के पार्किंग को प्रतिबंधित कर दिया था. जिससे पटना एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विमान पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोग तो अपने निजी वाहन से पहुंच जा रहे थे, लेकिन जिनके पास इसकी सुविधा नहीं थी उन्हें या तो टैक्सी से आना पड़ रहा था, या फिर एयरपोर्ट के बाहर तक ऑटो फिर पैदल. वहीं कहीं बाहर से यात्रा कर एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोगों के लिए कैब सर्विस ही उपाय थी जो कई लोगों के जेब के लिए थोड़ी महंगी हो जाती है. ऐसे में विमान यात्रियों को हो रही इस असुविधा को देखते हुए एक बार फिर से बस सेवा शुरू कर दी गई है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से तीन एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन किया जा रहा है.

जानिए बस का रूट और किराया

पटना एयरपोर्ट से खुलने वाल तीन बसों में से एक पटना एयरपोर्ट से हज भवन, आरब्लॉक, जीपीओ, गांधी मैदान और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक चल रही हैं. जबकि अन्य दो बसें एयरपोर्ट से जगदेव पथ, नेहरू पथ (बेली रोड), गांधी मैदान, राजेंद्र नगर टर्मिनल होकर बैरिया बस स्टैंड तक चल रही हैं. एयरपोर्ट से चल रही इन बसों में से एसी बस का किराया 60 रुपये है तो वहीं नॉन एसी बस का किराया 50 रुपये निर्धारित किया गया है.

Also Read: बिहार के राजमार्गों के बेहतर करने के लिए 295 मिलियन डॉलर देगा ADB, जानिए राज्य सरकार पर अभी कितना लोन
Also Read: Bihar Tourism: नेचर सफारी से लेकर विश्व शांति स्तूप तक, राजगीर में घूमने के लिए है कई खूबसूरत जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें