फाइल- 5- सरकारी जमीन पर घर बनाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान उच्च न्यायालय के निर्देश पर होगी कार्रवाई
सरकारी जमीन पर घर बनाने वालों के खिलाफ चलेगा अभियान
राजपुर. प्रखंड के पटखवलिया गांव में सरकारी जमीन पर घर बनाने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. जिस अभियान में लगभग 150 से अधिक लोगों को घर छोड़ना पड़ेगा. पिछले कई वर्षों से इस गांव में आनाबाद सर्वसाधारण की सरकारी जमीन खाता नंबर 157 पर अवैध तरीके से कब्जा कर कुछ लोगों ने घर बना लिया है. जिसको लेकर गांव के ही महावीर यादव ने अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय के समक्ष गुहार लगायी थी. जिस पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने पत्र जारी करते हुए अंचल अधिकारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिस निर्देश के आलोक में पिछले दिनों स्थल निरीक्षण के लिए पहुंची सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी एवं अंचल कर्मियों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों ने विरोध जताते हुए अतिक्रमण करने वालों ने अवैध कब्जा हटाने से मना कर दिया था. बावजूद न्यायालय के निर्देश पर सीओ ने सभी को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही है. फिर भी अभी तक लोग जमे हुए हैं. जिसको कानूनी अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो गया है. सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि इस जमीन पर कब्जा करने वाले सभी लोगों के जमीन की मापी के लिए अगले सप्ताह में सरकारी अमीन एवं अंचल कर्मियों की नियुक्ति की गयी है, जो इस जमीन पर बसे हुए सभी लोगों के भूमि का सही तरीके से सीमांकन कराया जायेगा. गलत तरीके से इस जमीन पर घर बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. साथ ही वैसे लोग जो भूमिहीन है उनको अभियान बसेरा टू के तहत बसने के लिए जमीन भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है