Lalit Narayan Mithila University Darbhanga. लनामिवि (LNMU) प्रशासन ने विवि मुख्यालय सहित कॉलेजों में कार्यरत 14 कर्मियों का तबादला किया है. लक्ष्मेश्वर पाठक को पीएचडी शाखा से पीजी कैश काउंटर, ध्रुव कुमार को विदेशी भाषा संस्थान से पीजी हिंदी विभाग, मिथिलेश कुमार, दावा कोषांग से पीएचडी विभाग, विशंभर कुमार को पीजी कैश काउंटर से लेखा शाखा स्थानांतरित किया गया है. वहीं राम बहादुर भगत को पीजी हिंदी विभाग से विदेशी भाषा संस्थान.
रोहित कुमार को परीक्षा विभाग से पीजी मनोविज्ञान विभाग भेजा गया है. विष्णु प्रभाकर (चतुर्थ वर्गीय कर्मी) को एनएसएस कार्यालय से पीजी गणित विभाग, सत्येंद्र चौधरी (आउटसोर्स चतुर्थ वर्गीय कर्मी) को पीजी गणित विभाग से विदेशी भाषा संस्थान, बद्री मांझी (आदेशपाल) को कॉलेज निरीक्षक कला एवं वाणिज्य विभाग, अमित कुमार झा (कंप्यूटर ऑपरेटर, आउटसोर्स) को परीक्षा विभाग से एनएसएस कार्यालय, पवन कुमार भगत (आदेशपाल, आउटसोर्स) को कुलपति सचिवालय से कॉलेज निरीक्षक कला एवं वाणिज्य विभाग भेजा गया है.
इधर, कुमारी अनिता को एमआरएम काॅलेज से केंद्रीय पुस्तकालय, आदित्य नाथ झा को वीएसजे कॉलेज, राजनगर, मधुबनी से सीएम साइंस कॉलेज, हिमांशु चंद्र चौधरी को डीबीकेएन कॉलेज नरहन, समस्तीपुर से एमआरएम कॉलेज तबादला किया गया है.
रमाबल्लभ जालान इंटर महाविद्यालय सहिला, सोनकी के वरीय प्रोफेसर राम प्रसाद साहू का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया. कॉलेज में शनिवार को शोक सभा आयोजित कर मृतक की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया. प्रधानाचार्य डॉ महाकांत ठाकुर की अध्यक्षता में प्रो. विजय कुमार, प्रो. उषा कुमारी, प्रो. प्रदीप कुमार मंडल, ठाकुर भूपेंद्र किशोर, बैधनाथ चौधरी, लाल बाबू, रमानंद ठाकुर, प्रतीक कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, राम पूर्वे, दुर्गा रानी, सोगारथ साह, बिंदेश्वर यादव व शत्रुघ्न पासवान आदि ने शोक संवेदना प्रकट की.