Loading election data...

Campus News- एमजी कॉलेज के पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त, जानें अतिथि शिक्षकों से जुड़ा क्या है अपडेट

campus news अतिथि शिक्षकों को लेकर एमएल एकेडमी परिसर में 17 से 20 जुलाई तक आवेदन जमा लिया गया. आज 21 जुलाई को मेधा सूची तैयार की जायेगी. 22 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2023 1:20 PM
an image

राज्य सरकार द्वारा कॉलेजों में शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लेकर महात्मा गांधी कॉलेज ने लंबे समय से लगातार अनुपस्थित चल रहे पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है. इसे लेकर जारी आदेश में कहा गया है, कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 32 के 24(1) की शक्ति का प्रयोग करते हुए शासी निकाय तात्कालिक प्रभाव से इन शिक्षकों की समाप्त कर दी है. इससे पहले अनुपस्थिति को लेकर संबंधित शिक्षकों से कारण-पृच्छा की गयी थी. सेवा समाप्त किये गए शिक्षकों में डॉ विनोद कुमार (वनस्पति विज्ञान विभाग), डॉ लीना गुप्ता (गृह विज्ञान विभाग), डॉ रेणु कुमारी पोद्दार (गृह विज्ञान विभाग), डॉ विजुल प्रसाद गुप्ता (राजनीति विज्ञान विभाग) तथा डॉ मुश्ताक अहमद (समाजशास्त्र विभाग) शामिल हैं.

अतिथि शिक्षकों के 41 पद के विरूद्ध 41 ने किया आवेदन

उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चार विषयों में 41 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कुल 622 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया है. एमएल एकेडमी परिसर में 17 से 20 जुलाई तक आवेदन जमा लिया गया. आज 21 जुलाई को मेधा सूची तैयार की जायेगी. 22 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन होगा. 24 जुलाई को सूची पर आपत्ति ली जायेगी. आपत्तियों का निराकरण 25 जुलाई को होगा. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 26 जुलाई को होगा.

734 विद्यालयों का निरीक्षण, अनुपस्थित मिले 13 टीचर

दरभंगा जिले में लक्षित कुल 944 के विरुद्ध 734 विद्यालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया गया. इसमें 648 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय सहित 86 उच्च विद्यालय शामिल है. बिना अनुमति के 13 शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित मिले. इसमें दो उच्च एवं 11 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं. 57 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम, 545 विद्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक एवं 46 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक मिली. 42 उच्च विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम, 42 में 50 प्रतिशत से अधिक एवं दो विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक थी.

कर्मचारी महासंघ की बैठक 23 को

दरभंगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के लनामिवि प्रक्षेत्रीय इकाई की  बैठक 23 जुलाई की सुबह 11 बजे से प्रक्षेत्रीय संघ कार्यालय में होगी. प्रक्षेत्रीय मंत्री विनय कुमार झा ने कहा कि इसमें संघ के सभी अंगीभूत कॉलेज इकाई के सचिव/अध्यक्ष के साथ पार्षद/प्रतिनिधि एवं प्रधान सहायक/ लेखा सहायक भाग लेंगे. बैठक में संघ द्वारा पत्राचार के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगों  की अनदेखी, वेतन सत्यापन कोषांग पटना को नियमों के विपरीत किए जा रहे अग्रसारण, आधे- अधूरे पीवीसी पत्रों के आधार पर महाविद्यालय से अन्तर वेतन भुगतान को लेकर मांगी गई मांग विवरणी के औचित्य, मृत कर्मचारियों के पाल्य की अनुकंपा पर नियुक्ति सहित 11 सूत्री मांग पर विचार होगा.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए 15 शिक्षिकाएं चयनित

दरभंगा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के लिए लेखापाल एवं विभिन्न विषयों की 15 शिक्षिकाएं चयनित की गयी है. प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा डीपीओ रवि कुमार ने संबंधित बीइओ को निर्देशित किया है कि चयनित अभ्यर्थियों का योगदान 03 दिनों के अंदर लिया जाना सुनिश्चित करें. कुशेश्वरस्थान पूर्वी केजीबी में लेखपाल के पद पर जितेंद्र कुमार झा का चयन हुआ है. सदर केजीबीभी में फूल कुमारी, मनीगाछी में ज्योति कुमारी एवं गौड़ाबौराम में भारती कुमारी का चयन भाषा शिक्षिका पद पर हुआ है. जबकि बहादुरपुर केजीबीवी में कुंदन कुमारी, सदर में तरन्नुम, बहेडी़ में मनोरमा कुमारी, अलीनगर में शगुफ्ता प्रवीण, हायाघाट में मनीषा कुमारी का चयन सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के रूप में किया गया है. बहेड़ी प्रखंड में प्रियंका कुमारी, हनुमाननगर में पूजा कुमारी, जाले में पुष्पा कुमारी, गौड़ाबौराम में मनीषा कुमारी, कुशेश्वरस्थान में मोनिका कुमारी, किरतपुर में गुंजन कुमारी एवं घनश्यामपुर केजीबीवी में विज्ञान एवं गणित शिक्षिका के तौर पर साजदा फैज का नियोजन किया गया है.

पहले सात साल के बकाया का भुगतान करें 

संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने लनामिवि के कुलसचिव द्वारा  जारी 17 संबद्ध कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने की अधिसूचना की कड़ी आलोचना की है. कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की जाती है. सरकार और अपर मुख्य सचिव बेवजह विवि पर दबाव बना कर संबद्ध कॉलेजों और उसके शिक्षाकर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. समिति के अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव को पहले संबद्ध कॉलेजों के सात साल के बकाया अनुदान भुगतान कर नियमित वेतनमान के लिए प्रयास करना चाहिए था. लेकिन, यह उनके बस की बात नहीं है. विश्वविद्यालय की धमकी से शिक्षाकर्मियों में आक्रोश बढ़ेगा.

छह माह से विश्वविद्यालय में पड़ा है अनुदान

डॉ झा ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के सत्र 13-16 का अनुदान विश्वविद्यालय में पिछले छह माह से पड़ा हुआ है. इसका वितरण नहीं किया जा रहा. विश्वविद्यालय प्रशासन और शासी निकाय की उदासीनता के कारण शिक्षाकर्मी भुखमरी के कगार पर हैं. संबद्ध कॉलेजों में घोर वित्तीय अनियमितता है, परंतु अपर मुख्य सचिव केवल निरीह कर्मियों की उपस्थिति गिनने और कॉलेजों को खत्म करने में लगे हैं. डॉ झा ने कहा कि यदि शिक्षा में सुधार करना है, तो विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर जारी भ्रष्टाचार को पहले समाप्त करना होगा. संबद्ध कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों को नियमित वेतनमान देना होगा.

पीजी एआइएच विभाग के अध्यक्ष बनें डॉ अमीर

लनामिवि दरभंगा ने पीजी एआइएच विभाग का अध्यक्ष बदले जाने से संबंधित अधिसूचना जारी की है. जारी आदेश के अनुसार पीजी इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अमीर अली खान को विभाग का नया  अध्यक्ष बनाया गया है. इसमें कहा गया है कि सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. पीसी मिश्र से विभागाध्यक्ष पद का दायित्व वापस ले लिया गया है.

Exit mobile version