18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में बिछाया जाएगा नहरों का जाल, 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पहुंचेगा सिंचाई का पानी

दरभंगा जिले के प्रखंडों में नहरों के निर्माण के लिए डीपीआर जल्द बन जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होने पर प्रखंडों में करीब 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पहली बार नहरों के जरिये पानी पहुंचेगा.

दरभंगा. जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने दरभंगा जिले में करीब 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में नहरों के जरिये सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों को दिया. इससे जिले के कई प्रखंडों में पहली बार नहरों के जरिये सिंचाई का पानी पहुंचेगा. संजय कुमार झा ने शनिवार को दरभंगा जिले के मनीगाछी और बेनीपुर प्रखंड का दौरा कर जल संसाधन विभाग द्वारा नहरी सिंचाई के लिए कराये जा रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने दरभंगा जिले में 15 किमी से अधिक लंबी नहर प्रणाली के कार्यों को आगामी 15 मई तक पूरा कराने के निर्देश दिये, ताकि इस साल खरीफ सीजन के दौरान मनीगाछी और बेनीपुर प्रखंड में कुल करीब 7500 एकड़ क्षेत्र में किसानों को उसका लाभ मिल सके.

सकरी के पास करीब 600 क्यूसेक अतिरिक्त पानी उपलब्ध

संजय कुमार झा सुबह में सकरी स्थित जल संसाधन विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे. वहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दरभंगा जिले में नहरी सिंचाई के लिए कराये जा रहे कार्यों की प्रगति और विस्तार की संभावनाओं की विस्तृत समीक्षा की. इसके उपरांत मीडिया को उन्होंने बताया कि उग्रनाथ शाखा नहर के अंतिम छोर पर सकरी के पास करीब 600 क्यूसेक अतिरिक्त पानी उपलब्ध है. इस पानी का सिंचाई में उपयोग करने के लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नहर प्रणाली का विस्तार कर उसे तारडीह, अलीनगर, घनश्यामपुर, गौराबौराम, बिरौल आदि प्रखंडों से होते हुए कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पास तक पहुंचाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के उक्त प्रखंडों में नहरों के निर्माण के लिए डीपीआर जल्द बन जाएगा. इस कार्य के पूर्ण होने पर उक्त प्रखंडों में करीब 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पहली बार नहरों के जरिये पानी पहुंचेगा.

नहरों के जरिये सिंचाई का पानी मिलने लगेगा.

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री संजय कुमार झा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ राघोपुर (प्रखंड- मनीगाछी, दरभंगा) गये. सकरी शाखा नहर के गैप में निर्माणाधीन नहर का स्थल निरीक्षण किया. वहां से वे ग्राम नेहरा पहुंचे और श्रीरामपुर वितरणी के पुनर्स्थापन कार्य का स्थल निरीक्षण कर कुल 15 किलोमीटर से अधिक लंबी नहर प्रणाली के कार्यों को 15 मई तक पूरा कराने के लिए जरूरी निर्देश दिये. इस कार्य से मनीगाछी और बेनीपुर प्रखंड में करीब 7500 एकड़ क्षेत्र में आगामी खरीफ सीजन से नहरों के जरिये सिंचाई का पानी मिलने लगेगा. इससे नेहरा, राघोपुर, तरौनी, हाभी भुआरा, गणेश बनौली, लक्ष्मणपुर, श्रीरामपुर आदि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे.

क्या है सकरी शाखा नहर और श्रीरामपुर वितरणी

सकरी शाखा नहर पश्चिमी कोशी मुख्य नहर के किमी 81.74 से (मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत एकडारा ग्राम के पास से) निकलती है. इसकी कुल लंबाई 44.33 किमी है, जिसमें प्रारंभिक 37.24 किमी मधुबनी जिले में, जबकि अंतिम 7.09 किमी दरभंगा जिले में है. इस शाखा नहर का कुल सिंचन क्षेत्र 20,347 हेक्टेयर है, जो मधुबनी जिले के खजौली, रहिका, पंडौल, कलुआही, राजनगर और दरभंगा जिले के मनीगाछी एवं बेनीपुर प्रखंड में अवस्थित है.

Also Read: बिहार के कश्मीर ककोलत को पर्यटकों के लिए किया जा रहा विकसित, विश्व पर्यटन में शामिल करने की हो रही पहल

सकरी शाखा नहर में दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड में राधोपुर ग्राम के पास करीब 910 मीटर में गैप था, जिसका निर्माण करा लिया गया है. इस शाखा नहर के अंतिम भाग से श्रीरामपुर वितरणी निकलती है, जिसकी लंबाई 8.08 किमी है. इस वितरणी में 18 गैपों को चिह्नित कर विभाग द्वारा उसे भर दिया गया है. इस तरह दरभंगा जिले में सकरी शाखा नहर के अंतिम 7.09 किमी भाग और इससे निकलने वाली श्रीरामपुर वितरणी के 8.08 किमी भाग का कार्य आगामी 15 मई तक पूरा हो हो जाने पर कुल 15.17 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली से मनीगाछी एवं बेनीपुर प्रखंड में करीब 7500 हेक्टेयर क्षेत्र में आगामी खरीफ सीजन से ही पटवन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें