भागलपुर के इस गांव में कैंसर से काल के गाल में समा रहे लोग, ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र

Bhagalpur news: भागलपुर के सुल्तानपुर भिट्ठी नामक गांव में कैंसर की चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 4:29 AM

भागलपुर: सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत स्थित सुल्तानपुर भिट्ठी गांव के ग्रामीणों को आशंका है कि वर्षों तक संचालित किये गये शराब की भट्ठियों के अवशेष से गांव का भूजल प्रदूषित हो गया है. इसके दुष्प्रभाव से बीते तीन वर्षों के दौरान गांव के 10 लोगों की मौत कैंसर बीमारी से हो चुकी है. वहीं लीवर व पेट के कैंसर से पीड़ित दो मरीजों की मौत दो माह पहले सितंबर में हुई है.

दहशत में जी रहे लोग

गांव में लगातार हो रहे कैंसर से मौत की घटना से आहत होकर ग्रामीण व मुस्तफापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने इसकी लिखित शिकायत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से की है. सुनील कुमार ने बताया कि उनके पिता महेंद्र चुनिहारा की मौत भी गॉल ब्लाडर के कैंसर के कारण हुई थी. अपोलो अस्पताल कोलकाता में पिता का इलाज में 13 लाख रुपये खर्च हो गये. उनकी पूरी जमा पूंजी पिता के इलाज में खर्च हो गयी है.

कई ग्रामीण बीमारी को छिपा रहे

सुनील कुमार ने आशंका जतायी कि अभी भी गांव में 50 से अधिक लोग कैंसर से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैेंसर स्क्रीनिंग में आठ लोगों का पता चला है. अभी भी कई लोग बीमारी को छुपा रहे हैं. जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.

मुंह के कैंसर के सबसे अधिक मरीज

ग्रामीणों ने बताया कि अबतक हुई मौत में सबसे अधिक मुंह के कैंसर से पीड़ित लोग थे. मुंह के कैंसर के इलाज के दौरान जैसे ही लोगों ने अपने दांत उखड़वाये, कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कैंसर की मुख्य वजह पानी का प्रदूषण बताया. दरअसल गांव में जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version