बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में अगले सप्ताह से चालू होगा कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर, होगी मुंह, स्तन एवं सर्वाइकल से संबंधित जांच
अनुमंडलीय अस्पताल में अगले सप्ताह से कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर विधिवत काम करने लगेगा. इस दौरान मुंह व महिलाओं के स्तन एवं सर्वाइकल से संबंधित कैंसर की जांच अस्पताल में प्रारंभ हो जायेगी.
बेनीपुर. अनुमंडलीय अस्पताल में अगले सप्ताह से कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर विधिवत काम करने लगेगा. इस दौरान मुंह व महिलाओं के स्तन एवं सर्वाइकल से संबंधित कैंसर की जांच अस्पताल में प्रारंभ हो जायेगी.
इसे लेकर सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गैर संचारी रोग सत्येंद्र कुमार मिश्र व संचारी रोग के सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजेंद्र चौधरी अनुमंडलीय अस्पताल भवन का मुआयना किया. इस दौरान कमरे का चयन कर अस्पताल प्रभारी को कई दिशा-निर्देश दिया.
अस्पताल प्रभारी डॉ आरसी झा ने बताया कि एक-दो दिनों में जिला से जांच के लिए सभी उपकरण उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उसके बाद अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक द्वारा मुंह से संबंधित कैंसर रोग की जांच की जायेगी.
वहीं महिला से संबंधित कैंसर रोग की जांच अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक द्वारा की जायेगी. यह कार्य सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को किया जायेगा. इसके लिए एक कमरे का चयन किया गया है. उसमें दोनों तरह की जांच की व्यवस्था की गयी है.
अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर रोग जांच की व्यवस्था प्रारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रारंभ में जांच की व्यवस्था की जा रही है. बाद में इसे और वृहत पैमाने पर विस्तारित किया जायेगा. गैर संचारी क्लिक के तहत जरूरतमंद लोगों का ब्लड शूगर व बीपी की जांच पूर्व से ही चल रही है.
Posted by Ashish Jha