राजदेव पांडेय, पटना
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की सभी आठ सीटें किसी न किसी रूप में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. इन संसदीय क्षेत्रों के अधिकतर प्रत्याशी भी नामचीन हैं. इन सबसे ऊपर सबसे खास बात यह है कि यहां चुनाव लड़ रहीं अधिकतर राजनीतिक हस्तियों का शैक्षणिक रिकार्ड भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. कइयों की शैक्षणिक योग्यता ऐसी है कि वे अपने क्षेत्रीय विकास की योजना को आकार देने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. कुल मिलाकर सातवें चरण के चुनाव मैदान में चिकित्सक हैं. इंजीनियर हैं. वकील हैं. मैनेजमेंट डिग्री धारी हैं और सामाजिक विज्ञान में पीएचडी डिग्रीधारी भी हैं.
कोई लंदन से पीएचडी, तो किसी के पास देश के प्रतिष्ठित विवि की डिग्री
इसमें सबसे अहम यह है कि कुछ प्रत्याशी तो दुनिया के जाने माने कैंब्रिज और लंदन विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं, तो किसी ने देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री ली है. उदाहरण के लिए पटना साहिब सीट को ही लें, यहां के भाजपा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह स्नातकोत्तर और लॉ से स्नातक हैं. वे जाने-माने वकील हैं.
उनके विरोध में ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित का शैक्षणिक रिकार्ड भी शानदार रहा है. अंशुल कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं. लंदन विश्वविद्यालय से एमफिल हैं. सेंट स्टीफन काॅलेज दिल्ली से स्नातक हैं. वहीं नालंदा लोकसभा क्षेत्र में सीपीआइएमएल के प्रत्याशी डा संदीप सौरव भी उच्च डिग्रीधारी हैं. वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी कर चुके हैं.
आरके सिंह ने नीदरलैंड से मैनेजमेंट में किया है डिप्लोमा
आरा लोकसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह अंग्रेजी और विधि से स्नातक हैं. वे सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली के विद्यार्थी रहे हैं. नीदरलैंड से उन्होंने मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है, जबकि उनके विरोध में ताल ठोक रहे सीपीआइएमएल के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद भी उच्च शिक्षित हैं. वे स्नातक डिग्री धारी हैं.
सासाराम संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार और भाजपा के शिवेश कुमार, दोनों ही स्नातक हैं. इसी तरह बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी मगध विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स हैं, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी राजद के सुधाकर सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स डिग्री धारी हैं.
काराकाट से दोनों मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं साइंस से स्नातक
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दोनों मुख्य प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी साइंस से स्नातक हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पटना कॉलेज से साइंस स्नातक हैं. बिहार विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री भी इन्होंने हासिल की है. उनके प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार सीपीआइएमएल के राजाराम सिंह सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हैं.
जहानाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र याद बुद्धिस्ट स्टडी में मगध विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर हैं. जहां तक पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र का सवाल है, भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव इतिहास से स्नातक हैं. जबकि उनकी प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी राजद की डॉ मीसा भारती एमबीबीएस हैं.
हालांकि, कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जिनका शैक्षणिक रिकार्ड बेशक खास न हो, लेकिन वे जीते तो सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनका अनुभव क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है.
Also Read: वैशाली लोकसभा के हर विधानसभा का अलग समीकरण, वीणा देवी को कड़ी टक्कर दे रहे मुन्ना शुक्ला