नीट में भी कई छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द, कई राज्यों के स्टूडेंट्स धांधली में हैं शामिल
प्रभात खबर में जेइइ मेन (मार्च-2021) प्रश्नपत्र लीक होने की खबर छपने के बाद सीबीआइ ने जांच के बाद कार्रवाई की है. अब नेशनल एलिजब्लिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) में भी सीबीआइ की जांच शुरू हो गयी है.
अनुराग प्रधान, पटना. प्रभात खबर में जेइइ मेन (मार्च-2021) प्रश्नपत्र लीक होने की खबर छपने के बाद सीबीआइ ने जांच के बाद कार्रवाई की है. अब नेशनल एलिजब्लिटी इंट्रेंस टेस्ट (नीट) में भी सीबीआइ की जांच शुरू हो गयी है.
सीबीआइ की पकड़ में आये सभी गैंग जेइइ मेन के साथ-साथ नीट के लिए भी सेटिंग करते थे. सीबीआइ ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें कई राज्यों में सक्रिय गिरोह का पता चला है.
कई राज्यों के स्टूडेंट्स धांधली में हैं शामिल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सूत्रों ने कहा कि जेइइ मेन के तर्ज पर ही नीट में भी काफी स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका जायेगा. इनमें बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी, बेंगलुरु, पूणे, पंजाब, दिल्ली के साथ अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स शामिल हैं.
एनटीए ने कहा कि जांच में पकड़े जाने वाले सभी स्टूडेंट्स पर कार्रवाई होगी और उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी. सीबीआइ ने पता लगा लिया है कि किन छात्रों ने इस गिरोह से मदद लेकर परीक्षा दी.
सीबीआइ हर परीक्षा को लेकर करेगी जांच
एनटीए अपनी सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जांच का जिम्मा सीबीआइ को दिया है. परीक्षा में सेटिंग में शामिल सभी गैंगों के खात्मे के लिए सीबीआइ अब काम करेगा.
नीट नहीं होगा स्थगित
नीट की परीक्षा को लेकर एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने पहले ही प्रभात खबर से साफ कर दिया कि है 12 सितंबर को आयोजित नीट स्थगित नहीं होगा.
एजेंसी परीक्षा स्थगित करने के पक्ष में नहीं है. प्रश्नपत्र बाहर आने की जांच चल रही है. इसमें शामिल लोगों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
Posted by Ashish Jha