11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बांका में पुरानी रंजिश में असमाजिक तत्वों ने दुकान में लगाई आग, कार समेत लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

Bihar: बांका में पुरानी रंजिश में असमाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी. इस दौरान एक अल्टो कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. वहीं इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.

Bihar Crime News: बांका के शंभुगंज अंतर्गत राजघाट में पुरानी दुश्मनी में असमाजिक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी. इस घटना में मारूति अल्टो कार जलने के साथ लाखों रूपये की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना सोमवार की रात एक बजे के करीब हुई है. अगलगी कांड में पहले तो नक्सलियों द्वारा वारदात करने की चर्चा जोरों पर हुई , लेकिन पुलिस जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है.

नामजद प्राथमिकी दर्ज

इस घटना में पीड़ित हस्तिनापुर निवासी बिरेंद्र कुमार सिंह ने राजातोड़ के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है.  पीड़ित ने बताया कि राजघाट हरिजन बस्ती के समीप जिलानी मार्ग पर मकान सह दुकान बनायें हैं. उक्त मकान में कई कमरे में  किराना , कपड़ा , साउंड सिस्टम सहित विभिन्न तरह का दुकान भाड़े पर है.

आधी रात की घटना

बताया कि घटना की रात पुराने घर हस्तिनापुर में सोये थे. अचानक हो हल्ला सुन जब घर से बाहर निकले तो जिलानी सड़क के मकान में आग की लपट देख दंग रह गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास पर करीब एक घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया , लेकिन इस घटना में बीआर 10 वाई 7996 नंबर की अल्टो कार पूरी तरह जल गया. साथ ही समीप में आरूषी डीजे का साउंड सिस्टम आग में स्वाहा हो गया .

Also Read: Land For Job Scam: लालू यादव से पूछताछ करने पहुंची CBI की टीम, दिल्ली में मीसा भारती के आवास पहुंचे अधिकारी
पुराने विवाद से जुड़ रहा मामला

पीड़ित ने करीब 15 लाख से भी अधिक की संपत्ति नष्ट होने की बात कही है.उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पकार भलुआ के आरूषी डीजे दुकान के संचालक छोटू कुमार का उक्त व्यक्ति से किसी बात पर विवाद हुआ था. जिसके आक्रोश में इस घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. इसमें दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायगी. 

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें