मधुबनी में टायर फटने के बाद बाइक से टकराई कार, हादसे में 4 की मौत, 6 घायल

ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के मौवाही गांव के समीप एनएच-57 पर यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि टायर फटने से एक कार बाइक में जा टकरायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 12:01 PM

मधुबनी. ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के मौवाही गांव के समीप एनएच-57 पर यह हादसा हुआ है. बताया जाता है कि टायर फटने से एक कार बाइक में जा टकरायी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

गाड़ी के टायर फटने से आसपास के लोग इस तरह डर गये कि उन्हें लगा कि कहीं धमाका हुआ है. जब मौके पर जाकर देखा तो कार का टायर फटा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, फुलपरास से बकरीद का जश्न मानकर सभी मनीगाछी अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी वक्त मौवाही के पास कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बाइक में जा टकराई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अररिया स्थित एलके मेमोरियल अस्पताल संग्राम में ले जाने लगे.

घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई. मृतक की पहचान मुफीदा खातून (51 वर्ष) मनीगाछी जिला दरभंगा के रूप में हुई. वहीं दूसरे मृतक की पहचान रुस्तम अली (35 वर्ष), मोहम्मद अयूब (34 वर्ष) अररिया संग्राम के रहमान गंज का रहने वाले थे. वहीं मो. नजीर आलम जो कि अररिया संग्राम के पुरुलिया के रहने वाले के रूप में पहचान हुई. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version