11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत…तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Bihar news: भागलपुर में नवगछिया के मद्दतपुर टोल प्लाजा के पास एक बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Bhagalpur news: भागलपुर में तेज रफ्तार हादसे का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नवगछिया के मद्दतपुर टोल प्लाजा के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकरायी. इसके बाद कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा पलटी. इस हादसे में एक महिला व एक बालक की मौत हो गयी. जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

टायर फटने के चलते हुआ हादसा

मदहतपुर गांव स्थित टोल प्लाजा एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे का कारण कार का टायर फटने से डिवाडर से टकरा जाना बताया जा रहा है. कार डिवाइडर से टकरा 20 फीट नीचे गड्ढे में 50 मीटर अंदर चली गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखायी और सभी घायल लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. पहले स्थानीय लोग घायलों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजने के फिराक में थे, लेकिन घायलों के कहने के बाद सबों को भागलपुर भेजा गया. गड्ढे में गिरने के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.

अचीवर्स प्वाइंट के निदेशक की पत्नी-बेटे की हुई मौत

इस हादसे में अचीवर्स प्वाइंट के निदेशक जीडी ज्ञानी की पत्नी व बेटे की मौत हो गयी. घटना में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों सहित सड़क पर आ जा रहे वाहन सवार ने घायलों व मृतकों को कार से बाहर निकाला. उन्हें फौरन मायागंज अस्पताल भेज दिया. मायागंज अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने पत्नी और बेटे को मृत घोषित कर दिया.

परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी मिलते ही मायागंज अस्पताल परिसर में रिश्तेदारों, करीबियों और कई छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों ने बताया कि जीडी ज्ञानी मूल रूप से लखीसराय के कजरा के रहनेवाले हैं. वर्तमान में वे भागलपुर के तिलकामांझी में शीतला स्थान रोड स्थित एक मकान में रहते हैं. परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए केवल उनकी पत्नी और बेटा सहित ससुराल पक्ष से सास, साली और साला ही गये थे. जबकि जीडी ज्ञानी सर उनकी बेटी भागलपुर में ही थे. घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मचा है.

पत्नी और बच्चे से लिपट कर बिलख रहे थे शिक्षक

घटना के बाद मृतकों के शव और घायलों को मायागंज अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जीडी ज्ञानी वहां पहुंचे. वह पत्नी और बच्चे के शव से लिपट कर रो रहे थे.

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इस भीषण हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची. पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. दो लोगों की मौत हुई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भिजवाया गया है. जहां सभी लोगो का उपचार जारी है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है.

गुरुवार को भी हुआ था भीषण हादसा

बता दें कि बीते गुरुवार को भी इसी जगह पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें