10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुत्ते को बचाने के दौरान खाई में गिरी कार, वैशाली के दो लोगों की मौके पर मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात एक कुत्ते को बचाने के दौरान तेज गति से चल रही कार खाई में गिर गयी. इस हादसे में बिहार के वैशाली जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. 4 लोग घायल हैं. हादसा यूपी के आजमगढ़ में हुआ है.

वैशाली. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की देर रात एक कुत्ते को बचाने के दौरान तेज गति से चल रही कार खाई में गिर गयी. इस हादसे में बिहार के वैशाली जिले के दो लोगों की मौत हो गयी. 4 लोग घायल हैं. हादसा यूपी के आजमगढ़ में हुआ है. आजमगढ़ पवई थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई इस दुर्घटना में घायल लोगों को पुलिस पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पवई लेकर आयी. वहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

हमीरपुर गांव के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी मो रऊफ उम्र 50 अपनी पत्नी शाहाना उम्र 45 अपने दो पुत्र मो अनस उम्र 15, अशद उम्र 14 और पुत्री आशिया परवीन उम्र 16 के साथ दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली के संगम विहार निवासी इबरान कार चला रहे थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जैसे ही उनकी कार हमीरपुर गांव के पास पहुंची, एक कुत्ता सड़क पर आ गया. कुत्ते को बचाने के दौरान तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो गयी.

ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

पुलिस ने बताया कि तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बाई तरफ की डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे खाई में गिर गयी. इसमें मो रऊफ की पत्नी शाहाना और पुत्र अनस की मौके पर मौत हो गयी. वहीं चालक समेत परिवार के सारे सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पवई थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद ने बताया कि सूचना मिलने पर वो पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और ईलाज के लिए सभी घायलों को नजदीक के अस्प्ताल ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें