13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगहा में शराब से भरी कार पलटी, घायल तस्कर लगाते मदद की रहे गुहार, शराब लूटते रहे लोग

शराब से भरी एक स्विफ्ट डिजायर कार मंगलवार सुबह बगहा में पलट गई. कार में मौजूद दो तस्कर घायल हो गये. कार पलटने के बाद घायल तस्कर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन लोग घायलों को छोड़ शराब लूटते रहे. काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों तस्करों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गयी.

बगहा. शराब से भरी एक स्विफ्ट डिजायर कार मंगलवार सुबह बगहा में पलट गई. कार में मौजूद दो तस्कर घायल हो गये. कार पलटने के बाद घायल तस्कर स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन लोग घायलों को छोड़ शराब लूटते रहे. काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों तस्करों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गयी. कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना बगहा नगर थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड के समीप मुख्य सड़क NH 727 पर हुई.

तेज रफ़्तार कार सड़क के समीप गड्ढे में जा गिरी

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि बगहा नगर थाना क्षेत्र के एक नंबर रोड के पास तेज रफ़्तार कार सड़क के समीप गड्ढे में जा गिरी और पलट गयी. कार पलटी हुई देख कर आसपास के लोग वहां जमा हो गये. घायल मदद की गुहार करते रहे, लेकिन लोग घायलों को यथास्थिति छोड़ कर शराब लूटने लगे. इस बीच, किसी ने 112 पर कॉल कर के घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां जमा भीड़ को हटाया और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी.

कार को जब्त कर लिया गया

बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब से भरी कार हरियाणा से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार आयी थी. कार में मौजूद दोनों तस्करों की पहचान मंदीप दुआ और अमित सिंह के रूप में हुई है. दोनों तस्कर घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

कार में मिले दो नंबर प्लेट 

बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि घटनास्थल से बरामद कार का नंबर BR01BB5971 है, जो पटना के विक्रम कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. जांच के क्रम में एक और नंबर प्लेट गाड़ी की डिक्की से बरामद हुआ. बरामद हुआ दूसरा नंबर प्लेट DL12CN7240, दिल्ली के सुमित शर्मा के नाम रजिस्टर्ड है, ये नंबर इनोवा क्रिस्टा का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें