गया में तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार, दो लोगों की गयी जान, वाराणसी से बोकारो जा रही थी कार
गया में एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकराकर हादसे का शिकार हो गयी. इस घटना में कार सवार दो युवकों की मौत मौके पर ही गयी. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
Bihar news: गया में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से जा टकराई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक कार सवार वाराणसी से बोकारो जा रहे थे.
आमस थाना क्षेत्र की घटना
घटना आमस थाना क्षेत्र के महापुर के पास एनएच-2 पर हुई है. घटना इतनी भीषण थी कि कार के अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में पांच लोग सवार थे. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई थी.
घायलों को स्थानीय लोगों ने भिजवाया अस्पताल
घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बारे में आमस पुलिस ने बताया कि हापुर के पास एक इनोवा कार पुल से टकरा गयी थी. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की पहचान अनमोल कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान यशवंत सिंह, रेखा सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी झारखंड के रहने वाले हैं. कार वाराणसी से बोकारो की ओर जा रही थी, उसी दौरान महापुर के पास कार ने अनियंत्रित होकर एक पुल से जोरदार टकरा गई थी.