पटना के पास शेखपुरा में गड्‌ढे में पलटी कार में लगी आग, 5 लोग घायल, तीन पटना रेफर

शेखपुरा में एक कार गड्ढे में पलट गयी. गड्ढे में पलटने के दौरान ही कार में आग लग गयी. शुक्रवार अहले सुबह हुए इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पटना रेफर किया गया है. कार पूरी तरह जलकर चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 2:06 PM

पटना. शेखपुरा में एक कार गड्ढे में पलट गयी. गड्ढे में पलटने के दौरान ही कार में आग लग गयी. शुक्रवार अहले सुबह हुए इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पटना रेफर किया गया है. कार पूरी तरह जलकर चुकी है. हादसा शेखपुरा – शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा रेलवे गुमटी के पास हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह अरियरी थाना पुलिस थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली है.

तिलक देने गये थे नवादा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भदौंस गांव निवासी शिवाकांत पांडेय की छोटी पुत्री की शादी के लिए तिलक देने गांव से लोग गये थे. सभी नवादा जिला अंतर्गत शाहपुर ओपी के रेवरा गांव में गये थे. वहां तिलक और फलदान रस्म खत्म होने के बाद एक जाइलो कार पर सवार होकर शिवाकांत पांडेय के दामाद सहित 5 रिश्तेदार भदौंस वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में सुबह करीब तीन बजे सहनौरा रेलवे गुमटी के पास टर्निंग पर चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे जा पलटी.

बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर

पलटने के दौरान कार में अचानक आग लग गयी. किसी तरह कार में सवार सभी पांच लोग कार से निकले, जिससे जान बची. बाद में सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया. वहां घायलों की पहचान गोलू कुमार 10 वर्ष पिता रंजन पांडेय, सूरज कुमार पांडेय 26 वर्ष, पिता अधीन पांडेय, भोथन पांडेय 30 वर्ष, राजीव पांडेय, 32 वर्ष और विष्णु पांडेय के रूप में हुई है. घायलों में बालक सहित तीन लोगों को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी गई है.

Next Article

Exit mobile version