मुजफ्फरपुर में कार सवार ने कई लोगों को रौंदा, चार की हालत गंभीर, शराब के नशे में चालक गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना का एक मामला रविवार को सामने आया है. दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. कार चालक शराब के नशे में था. इस कारण उससे कार संभल नहीं सकी.
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना का एक मामला रविवार को सामने आया है. दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया. कार चालक शराब के नशे में था. इस कारण उससे कार संभल नहीं सकी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही कार चालक को हिरासत में ले लिया. यह घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाईल की है.
गुस्साये लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त
घटना से गुस्साए लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात को गायघाट थाना क्षेत्र के भुसारा से एक कार सवार ने शहर के अति व्यस्त जीरो माइल चौक के पास अनियंत्रित होकर के कई लोगों को रौंद दिया. इसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी की स्थिति बन गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है. मामले में आरोपी शराब के नशे में चूर कार सवार चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस चालक से पूछताछ में जुटी हुई है.
घायलों की हालत गंभीर
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. गुस्साये लोगों को शांत किया जा चुका है. इसमें चार लोग भी जख्मी हुए हैं. चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके बाद तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरे मामले की जांच की जा रही हैं
इस मामले में ओपी अहियापुर थाना आदित्य कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. शराब के नशे में एक कार चालक ने कुछ लोगों को रौंद दिया. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस मामले में अब तक तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.