मोतिहारी में कार हुई बेकाबू, तीन लोगों को कुचला, प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में जा रहे थे कार सवार
पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. स्टेशन चौक के पास महात्मा गांधी पथ पर एक कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. तीनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.
मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. स्टेशन चौक के पास महात्मा गांधी पथ पर एक कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. तीनों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. बताया जा रहा है कि कार सवार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा में भाग लेने के लिए जा रहे थे.
एक बच्चे की हालत काफी गम्भीर
जख्मी युवक ने बताया कि घटना वाले स्थान पर सब्जी की दुकान लगाता है. गुरुवार को वो सब्जी की दुकान लगाया था. इस दौरान तेज गति से आ रही कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. इसके बाद बिजली के पोल में जाकर कार ठकरा गयी. इस अक्कर में बिजली पोल टूट कर गिर गया. वहीं, इलाज कर रहे डॉ. सुभाष चन्द्र भारती का कहना है कि तीन लोगों की गम्भीर हालत में यहां भर्ती कराया गया है, जिसमें एक बच्चे की हालत काफी गम्भीर है. इन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर किया गया है.
कार से प्रशांत किशोर के जन सुराज यात्रा से जुड़े कागजात बरामद
इधर, घायल व्यक्ति के परिजनों का कहना है कि जांच के बाद ही कार के ड्राइवर की स्थिति का पता चलेगा. घटना के तत्काल बाद नगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. लोगों ने कार ड्राइवर को भी पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त कार मोतिहारी नगर में आगामी आठ जनवरी को होने वाले प्रशांत किशोर के सम्मेलन की तैयारी के लिए आये लोगों को लेकर जा रही थी. कार से प्रशांत किशोर के जन सुराज यात्रा से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं.