पटना की सड़कों पर यू- टर्न से मिलेगी मुक्ति, बोरिंग रोड से अंडरपास होकर जंक्शन के लिए निकलेगी गाड़ियां
अंडरपास बनाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड के दोनों फ्लैंक की सड़क के बीच में काम शुरू हुआ है. इसके लिए उस हिस्से में बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि काम के दौरान वाहनों की आवाजाही को लेकर बाधा नहीं हो.
बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली मोड़ से मोहिनी मोड़ (बीकानेर स्वीट्स दुकान) के बीच अंडरपास का काम शुरू हो गया है. मोहिनी मोड़ के पास सड़क के बीच में बने पार्किंग एरिया को अंडरपास बनाने के लिए खोदा जा रहा है. यह लोहिया पथ चक्र का हिस्सा है. अंडरपास का निर्माण जून तक पूरा होने की संभावना है. अंडरपास बनने से बोरिंग कैनाल रोड से जंक्शन जाने में सुविधा होगी.
सड़क के बीच में की गयी बैरकेडिंग
अंडरपास बनाने के लिए बोरिंग कैनाल रोड के दोनों फ्लैंक की सड़क के बीच में काम शुरू हुआ है. इसके लिए उस हिस्से में बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि काम के दौरान वाहनों की आवाजाही को लेकर बाधा नहीं हो. सड़क हड़ताली मोड़ तक खोदी जायेगी. इसमें आनेवाले सभी तरह के स्ट्रक्चर को हटाने की तैयारी चल रही है. पेड़ों की टहनियों को छांट कर उसे शिफ्ट किया जायेगा. पेड़ाें को काटने की एनओसी वन विभाग ने दे दी है. छोटे पेड़ को उखाड़कर अन्य जगहों पर लगाया जायेगा.
मंदिर के कारण काम में अवरोध
सड़क के बीच में दो मंदिर हैं. इससे काम में अवरोध होगा. पुल निर्माण निगम की ओर से मंदिर को हटाने के लिए जिला प्रशासन से कहा गया है. जानकारों के अनुसार इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से बात कर मंदिर को शिफ्ट करने की जानकारी दी गयी है. मंदिर में स्थापित प्रतिमा को मोहिनी मोड़ के पास बने मंदिर में शिफ्ट होना है. निगम के अधिकारियों ने कहा कि जगह खाली रहने से काम में सुविधा होती है. ओवरहेड बिजली वायर को हटाने के साथ हड़ताली मोड़ के पास दो सरकारी भवनों को भी तोड़ा जायेगा.
अंडरपास के दोनों साइड होगी सड़क
हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड में मोहिनी मोड़ के पास बननेवाले अंडरपास के दोनों साइड सड़क होगी. बोरिंग कैनाल रोड से हड़ताली मोड़ होते हुए बिहार म्यूजियम की ओर जानेवाले बायीं सड़क का इस्तेमाल करेंगे. जबकि दायीं सड़क से बेली रोड से होते हुए बोरिंग कैनाल रोड की ओर निकलेंगे.