डॉ अजय कुमार, अंग्रेजी विभाग, पटना कॉलेज. इंटर की परीक्षा पास करने के बाद छात्र-छात्राएं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विषय, विभाग, कार्य क्षेत्र चुनने के क्रम में काफी दुविधा से गुजरते हैं. अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार विषय और विभाग चुनना हमेशा फलदायक साबित हुआ है. इंटर परीक्षा करने वाले छात्र ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
इंटर में साइंस स्ट्रीम के छात्र, जिनके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स, वे बीटेक और बीएससी की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा एडीए, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, मर्चेंट नेवी, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि कोर्सेज में एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते हैं. फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ इंटर परीक्षा पास होने वाले छात्र एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा वे फर्मासिस्ट एवं फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए अच्छे संस्थान में नामांकन ले सकते हैं.
इंटर में कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं स्नातक करने के अलावा बैचलर इन बिजनेस स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, चार्टड अकाउंटेंसी, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर आदि कोर्सेज में एडमिशन लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं.
इंटर में आर्ट्स स्ट्रीम में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राएं अपने पसंदीदा विषय में स्नातक की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट आदि कोर्सेज में अपनी रुचि के अनुरूप एडमिशन ले सकते हैं.
कानून की पढ़ाई करने लिए इच्छुक छात्र छात्राएं क्लैट उत्तीर्ण कर इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इंग्लिश स्पोकेन एवं सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है. जेनरल कंपीटिशन की तैयारी करके अंतर स्नातक स्तर पर एसएससी एवं अन्य विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी पा सकते हैं.