Bihar News: मार्च के पहले सप्ताह में गुवाहाटी पहुंचेगा कार्गो, अगले साल शुरू हो सकता है कालूघाट बंदरगाह

पटना से रवाना हुआ कार्गो मार्च के पहले सप्ताह में पांडु गुवाहाटी पहुंचेगा. जलमार्ग सस्ता और सुगम साधन है. ऐसे में नये जलमार्ग के विकास से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 11:31 AM

पटना. सारण जिले के कालूघाट बंदरगाह का निर्माण अगले साल पूरा होने और यहां से जहाजों का आवागमन शुरू होने की संभावना है. गुरुवार को पटना से रवाना हुआ कार्गो मार्च के पहले सप्ताह में पांडु गुवाहाटी पहुंचेगा. जलमार्ग सस्ता और सुगम साधन है. ऐसे में नये जलमार्ग के विकास से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा. शनिवार को इसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्रियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया.

अगले साल शुरू हो सकता है कालूघाट बंदरगाह

इनलैंड वाटर वेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार जल मार्ग विकास परियोजना के तहत सारण जिले के कालूघाट पर इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण 78.28 करोड़ की लागत से करा रही है. दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. आइएमटी कालू घाट कोलकाता बंदरगाह के विस्तारित गेट के रूप में कार्य करेगा. कालूघाट टर्मिनल के चालू होने से कोलकाता से पोर्ट से कार्गो व्यापारिक वस्तुओं को लेकर आयेगा और यहां से नेपाल भेजा जायेगा.

व्यापारिक संगठनों में खुशी

गुवाहाटी से कार्गो द्वारा दाल, तिलहन व अन्य वस्तुओं को भेजा जा सकता है. इसके लिए व्यापारिक संगठनों ने भी रुचि दिखायी है. अतिथियों का स्वागत इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने किया. साथ ही उन्होंने अथॉरिटी की योजना पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू, महापौर सीता साहू, मुख्य अभियंता रविकांत और निदेशक अरविंद कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन जयंत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

Also Read: पटना से गुवाहाटी जलमार्ग शुरू, सारण के कालूघाट में बनेगा बंदरगाह, केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया कार्गो

Next Article

Exit mobile version