मालवाहक कार्गो जहाज रविंद्र नाथ टैगोर पहुंचा पटना, बीते 17 जनवरी को वाराणसी से 10 कंटेनर लेकर चला था जहाज

मालवाहक कार्गो जहाज रविंद्र नाथ टैगोर शनिवार को 10 कंटेनर सामान लेकर अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण संख्या एक के रास्ते गायघाट स्थित जेटी पहुंच गया. जहां पर कार्गो को खाली कराने का कार्य आरंभ हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 8:46 AM

पटना: मालवाहक कार्गो जहाज रविंद्र नाथ टैगोर शनिवार को 10 कंटेनर सामान लेकर अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण संख्या एक के रास्ते गायघाट स्थित जेटी पहुंच गया. जहां पर कार्गो को खाली कराने का कार्य आरंभ हुआ. जेटी पर जहाज के पहुंचने पर भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के हाइड्रोजिक चीफ कैप्टन महेंद्र कुमार, निदेशक एलके रजक, प्रबंध निदेशक कैप्टन इंद्रवीर सोलंकी, प्रशासनिक अफसर अरुण वीर ढ़ाढा, एएचएस आरसी पांडे, विवेक रस्तोगी समेत अन्य ने स्वागत किया.

17 जनवरी को वाराणसी से चला था जहाज

प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने बताया कि जहाज 17 जनवरी को वाराणसी से 10 कंटेनर लेकर चला था. मालवाहक कार्गो जहाज आगे भी व्यापारिक वस्तु लेकर यहां से रवाना होगी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से भी कार्गो जहाज माल लेकर आयेगी.

10 कंटेनर पर लदा था लगभग 80 टन माल

स्प्रिंग प्रोफेशनल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक कैप्टन इंद्रवीर सोलंकी ने बताया कि शिपिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया का रविंद्र नाथ टैगोर जहाज पर पशु चारा, वाटर बोतल पैक पीने का पानी, मकई से बना खाद्य सामग्री समेत अन्य सामग्री लेकर 10 कंटेनर पर लगभग 80 टन माल आया है. जहाज पर एक कंटेनर में लगभग दस टन माल भेजा जाता है. निदेशक व अधिकारियों ने बताया कि कार्गो जहाज पटना, बख्तियारपुर, मुजफ्फरपुर के व्यापारियों का माल लेकर आया है.

व्यापारिक वस्तुओं की ढुलाई का कारोबार बढ़ने की उम्मीद

मुख्य अभियंता रविकांत ने उम्मीद जतायी है कि जल मार्ग के माध्यम से व्यापारिक वस्तुओं की ढुलाई का कारोबार बढ़ सकता है. जल मार्ग के माध्यम से व्यापारिक वस्तुओं की ढुलाई की दिशा में कार्य हो, इसके लिए भी योजना बनायी गयी है. निदेशक ने कहा कि वाराणसी से हल्दिया रूट में कार्गो जहाज का परिचालन नियमित तौर पर कराया जायेगा.

बीते दिनों गंगा विलास क्रूज पहुंचा था पटना

बता दें कि वाराणसी (Varanasi) से 13 जनवरी को अपने पहले सफर पर निकला दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज सोमवार (16 जनवरी) को पटना (Patna) पहुंचा था. इस क्रूज का नाम एमवी गंगा विलास है. बिना किसी बाधा का यह क्रूज बिहार की राजधानी पटना पहुंच गया था.

पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को किया था रवाना

गौरतलब है कि केंद्र सरकार जलमार्गों को प्रमुखता से प्रमोट कर रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज पटना के लिए रवाना किया था. गंगा विलास क्रूज बीते सोमवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचा था. दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के रूप में जाने वाले इस जहाज को वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक की यात्रा पूरी करने में 51 दिन लगेंगे, यह सोमवार (16 जनवरी) शाम 4.45 बजे पटना पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version