15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट पर मालवाहक विमानों के लिए बनाया जायेगा कार्गो टर्मिनल, समिति की बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा

गया के सांसद विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई सलाहकार समिति की बैठक में गया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा की गयी.

गया एयरपोर्ट पर मालवाहक विमानों की आवाजाही को पुख्ता करने को लेकर जल्द ही यहां कार्गो टर्मिनल बनाया जायेगा. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी को पहले भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है और मंगलवार को हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में भी इस पर चर्चा की गयी.

गया के सांसद विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई सलाहकार समिति की बैठक में गया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा की गयी. एयरपोर्ट परिसर में कार्गो टर्मिनल की स्थापना, एयरपोर्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाना और परिसर के अंदर व बाहरी क्षेत्र में ड्रेनेज का निर्माण किये जाने पर चर्चा की गयी.

इसमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट की चहारदीवारी से सटे भवन निर्माण से उत्पन्न होने वाली संभावित खतरें को लेकर चिंता व्यक्त की गयी. इसके लिए कहा गया कि हवाई अड्डे के आसपास भवन निर्माण से पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिया जाना अनिवार्य है. इसका अनुपालन किया जाना चाहिए.

Also Read: बिजली दर पर अब तीन दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई, दो दिन पहले इ-मेल कर देनी होगी पूरी जानकारी

बैठक में सांसद ने गया एयरपोर्ट के रास्ते सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा व उनकी समस्याओं के निदान को लेकर ध्यान देने को कहा. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी और उसके समाधान के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार करने का निर्णय किया गया. बैठक में उपसमाहर्ता शाहबाज खान, सीआइएसएफ के उपसमादेष्टा बीके सिंह सहित सलाहकार समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें