बिहार: अदालत तक पहुंचा बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर बयानबाजी का मामला, पप्पू यादव व RJD नेता का आया नाम

बिहार में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में गलतबयानी करने का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है. पप्पू यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आरोपित बताते हुए परिवाद दायर किया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला और कब होगी सुनवाई..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2023 9:24 AM
an image

Baba bageshwar dhirendra shastri : बागेश्वरधाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर सियासत गरमायी हुई है. पटना के नौबतपुर में बागेश्वर सरकार का दरबार लगेगा. इससे पहले उनके आगमन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. वहीं सरकार के मंत्री समेत कई नेताओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को निशाने पर लेकर बयानों के जरिए हमले किये हैं. अब बयानबाजी से जुड़ा मामला अदालत तक पहुंच गया है.

न्यायालय में परिवाद दर्ज

मुजफ्फरपुर में भाजपा जिला विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक व व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह अब इस बयानबाजी मामले को लेकर अदालत की शरण में गए हैं. उन्होंने सनातन धर्म के प्रचारक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर टिप्पणी करने पर न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है. इसमें पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को आरोपित बनाया गया है. अदालत ने परिवाद के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए 16 मई की तिथि तय की है.

पप्पू यादव का बयान

बता दें कि पप्पू यादव लगातार बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बयान देते रहे हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बिहार आने का चैलेंज देते हुए कहा कि इन बाबाओं के यहां जाने से रोकना चाहिए. ये सबसे चरित्रहीन होते हैं. इन्हें फौरन जेल में बंद कर देना चाहिए.

Also Read: बागेश्वर बाबा के लिए मैदान में उतरी पीएम मोदी के फायर ब्रांड नेताओं की टीम,बिहार के मंत्रियों को दे रहे चैलेंज
धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी पर बोले..

पप्पू यादव ने कहा था कि ये किसी के बारे में पहले नहीं बताते बल्कि ये मार्केटिंग है. इनके अपने कुछ आदमी वहां रहते हैं और उनको ही बुलाकर उसके बारे में बताता है. मैं चैलेंज करता हूं बिहार आकर बस एक चीज बता दे. पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी में मुस्लिम के द्वारा किए सहयोग का भी जिक्र किया.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भी नाम

वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भी नाम इसमें शामिल है. जगदानंद सिंह ने बयान दिया था कि उन्मादी संत बन जाए ऐसा नहीं हो सकता. जिसका मन होता है वहीं आजकल बाबा हो जाता है. इसे जेल में होना चाहिए.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version