पटना. 1.37 करोड़ रुपये गबन मामले में पटना के शास्त्रीनगर थाने में मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज के कपड़ा कारोबारियों पर केस दर्ज हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर मार्केट के कपड़ा कारोबारी पवन कुमार का मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज के कपड़ा कारोबारियों ने 1.37 करोड़ का कपड़ा ले लिया. इसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं, लेकिन जब पेमेंट की बात आयी तो अब नहीं दे रहे हैं. पिछले दो साल से रकम बकाया है पर अब रकम गबन करने की नीयत से उन्हें धमकी भी दी जा रही है.
पवन की शास्त्रीनगर थाना के शास्त्रीनगर मार्केट में इटॉफ रिटेल नाम से कपड़े की दुकान है. इस बाबत पवन ने तीनों के खिलाफ शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज करा दिया है. थानेदार रामशंकर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस तीनों कारोबारियों से पूछताछ करने के लिए जायेगी.
दर्ज केस में पवन ने कहा कि मोतिहारी स्थित बिग शॉप के यहां सबसे अधिक 85.98 लाख का बकाया है. वहीं छपरा के बिग शॉप के यहां 26.34 लाख और गोपालगंज के बॉडी टॉक के यहां 24.71 लाख का बकाया है. पवन ने बताया कि दो साल से रकम बाकी है. तीनों की नीयत गबन करने की है. पैसा मांगने पर रसूख का हवाला दे धमकी देते हैं. मोतिहारी के बिग शॉप मैनेजर राम दर्शन सिंह, गोपालगंज के बॉडी टॉक के संचालक सोनू कुमार सिंह और छपरा के बिग शॉप के संचालक गिरिश कुमार सिंह को नामजद बनाया गया है.
Also Read: बिहटा के ट्रक ऑनर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, अपराधियों ने घर पर की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में लोग