पटना में मेयर सीता साहू के बेटे पर केस दर्ज, निगमकर्मी को पीटने का लगा आरोप

लोकशाही में भी सामंतवादी प्रवृति का त्याग लोग नहीं कर पाते हैं. पटना की प्रथम नागरिक के पुत्र पर सामंतवादी प्रवृति इतनी प्रवल है कि निगमकर्मियों को पीटने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. यह आरोप पटना की मेयर सीता साहू के बेटे पर दर्ज प्राथमिकी में लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 4:32 PM

पटना. लोकशाही में भी सामंतवादी प्रवृति का त्याग लोग नहीं कर पाते हैं. पटना की प्रथम नागरिक के पुत्र पर सामंतवादी प्रवृति इतनी प्रवल है कि निगमकर्मियों को पीटने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. यह आरोप पटना की मेयर सीता साहू के बेटे पर दर्ज प्राथमिकी में लगाया गया है. पटना के थाने में उनपर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज 

मिली जानकारी के अनुसार पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार पर नगर निगम के कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा है. वैसे पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर ने मारपीट के आरोपों से इनकार कर दिया है. इसबीच, पटना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसे गंभीरता से लिया और पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. प्राथमिकी में आरोप है सोमावार की सुबह शिशिर ने निगम के राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार के साथ मारपीट की. इसके बाद रजनीश ने इस संबंध में आलमगंज थाने में मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

एसएसपी ने की प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि

वहीं, इस मामले में पटना के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर आरोपों की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कुछ बाउंसरों ने डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रजनीश को अजीमाबाद स्थित कार्यालय से उठा लिया और उसे मेयर के आवास स्थित दफ्तर में ले गये. वहां पहले से शिशिर, राजस्व पदाधिकारी रिजवान अंसारी और निजी सहायक सोनू बैठे थे. शिशिर ने अपने लोगों से रजनीश का चश्मा उतारने को कहा. इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गयी.

Next Article

Exit mobile version