14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हर्ष फायरिंग का नहीं थम रहा मामला, नालंदा में बर्थडे पार्टी में गोली लगने से एक युवती की मौत

बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला थमने के नाम नहीं ले रहा है. जिले के दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात एक बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके के बीच हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोरी की जान चली गयी.

नालंदा. बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला थमने के नाम नहीं ले रहा है. जिले के दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव में शनिवार की रात एक बर्थडे पार्टी में बार बालाओं के ठुमके के बीच हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोरी की जान चली गयी. बताया गया कि पार्टी में कुल पांच राउंड फायरिंग हुई. इसी दौरान एक गोली किशोरी के सिर में लग गयी. नाच देख रही एक बारह साल की बच्ची की गोली लगने से मौत हो गयी. मृतक किशोरी की पहचान दीपनगर थाना इलाके के गंजपर गांव निवासी बालो यादव की 12 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी के रूप में हुई है.

पटना ले जाने के दौरान मौत

इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. किशोरी को आनन फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल लाया गया. बच्ची की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जब परिचन लड़की को पटना ला रहे थे, तो रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. मौत होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी और जांच शुरू की.

छत पर चढ़कर देख रही थी डांस

इधर, घटना के बाद गांव से कुछ लोग फरार हो गए हैं. बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग किशोरी के पिता वाले यादव ने बताया कि गांव के ही मुन्ना यादव की बेटी का बर्थडे था. इस दौरान गांव में पहले खाना पीना हुआ. जैसे जैसे रात ढलती गई वैसे वैसे इस जन्मदिन का माहौल बनता चला गया. फिर बार बालाओं के डांस का इंतजाम भी कर दिया गया. घर की छत पर बेटी चढ़कर डांस देख रही थी. डांस देखने के दौरान अज्ञात व्यक्ति आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि कुल पांच राउंड फायरिंग हुई होगी. एक गोली मेरी बच्ची के सिर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं

पुलिस जांच में जुटी दीपनगर थानाध्यक्ष एसके जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. उन्होंने बताया कि जिस जगह कार्यक्रम चल रहा था, वहीं पर फायरिंग हुई है. इसमें 12 वर्षीय बच्ची के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. बच्ची के परिजन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस बारी की से जांच करते हुए पूछताछ कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें