भागलपुर (नाथनगर): कजरैली व सजौर थाना क्षेत्र में आम का बगीचा काटकर व सरकारी नाले और जमीन को खोदकर बालू उठाव करने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. इसके बाद खनन विभाग व पुलिस हरकत में आयी.
कजरैली पुलिस ने बुधवार को खनन विभाग की टीम के साथ दराघीबादरपुर स्थित बगीचे में पहुंची. यहां बालू की अवैध खुदाई कर तालाब बना दिया गया है. खनन इंस्पेक्टर मुनी महेश सिंह व उनकी टीम ने गड्ढे को मापी की. इसके बाद जमीन मालिक व बालू माफियाओं पर एफआइआर दर्ज किया गया.
जिन जमीन मालिक पर केस दर्ज हुआ, उसमें कुशो चौधरी, गणेश चौधरी व पांचू चौधरी शामिल हैं. वही जिन लोगों पर अवैध खनन का आरोप लगा है, उसमें विशनरामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरू खान, गोड्डी बादरपुर के रुदल सिंह, दराघीबादरपुर के मनोज सिंह, पंकज दास, उपेंद्र दास, कुणाल, संतोष शर्मा व बबलू यादव शामिल हैं.
खनन विभाग के इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार ने कजरैली थाने में आवेदन दिया है. जिसमें दो गड्ढे मालिकों पर केस दर्ज किया है. एक बड़े गड्ढे से 1350 घनमीटर बालू उठाने का अनुमान लगाया है, जिसमें 11 लाख 35 हजार का जुर्माना लगाया है, वहीं दूसरे छोटे गड्ढे से 48 घनमीटर बालू खुदाई का आरोप लगाया है, जिसका फाइन 65 हजार के करीब लगा है.
अवैध बालू कारोबार पर लगाम लगाने में कजरैली व सजौर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होते रहे हैं. इन दोनों क्षेत्रों मे बड़े पैमाने पर खेतों से बालू उठाव कर तालाब बना डालने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित की जा रही थी. जब डीएसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये तब थाने की पुलिस सक्रिय हुई.
खनन इंस्पेक्टर मुनी महेश सिंह ने बताया कि हाजीपुर दुर्गा मंदिर के पीछे व दराधी पुल के पास हुए गड्ढे पर गुरुवार या शुक्रवार को केस किया जायेगा.
मामले के लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि कजरैली व सजौर के अलावा जितने थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की सूचना मिली है, सभी जगहों पर जमीन मालिक व कारोबारियों की सूची बनाने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष को कहा गया है. जल्द उस चिन्हित स्थलों पर भी केस किया जायेगा.