Bihar: सुपौल में अश्लील गाने पर तमंचा डांस करके बुरी फंसी बार बाला, स्टेज पर फायरिंग, केस दर्ज

बिहार के सुपौल में आर्केस्ट्रा के दौरान बार बाला ने दोनों हाथों से तमंचे लहराए. एक युवक स्टेज पर आकर फायर करता है और इसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 3:48 PM

Bihar News: सुपौल के त्रिवेणीगंज में तमंचे पर डिस्को करते एक वीडियो वायरल हुआ है. अश्लील गीत पर डांस करती बार बाला ना केवल दोनों हाथ में अवैध पिस्टल लहराते हुए अश्लील गाने परोस रही है. बल्कि एक अपराधी किस्म का लड़का स्टेज पर ही फायरिंग कर दहशत फैला रहा है. यह दृश्य थाना क्षेत्र अंतर्गत औरलाहा वार्ड नंबर 05 का बताया जा रहा है. जहां एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान फायरिंग की जा रही है.

पिस्टल लहराकर डांस करती बार बाला

वायरल वीडियो में आर्केस्ट्रा में अश्लील भोजपुरी गाना पर पिस्टल लहराकर डांस करते हुए एक बार बाला नजर आ रही है. इतना ही नहीं डांस के दौरान ही स्टेज पर गमछा एक युवक के द्वारा पिस्टल से फायर भी किया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि औरलाहा पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बीते 11 सितंबर की रात अनंत पूजा के मौके पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हुआ था.

दोनों हाथ में दो पिस्टल लहराती डांसर

हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि डांस के दौरान बार बाला द्वारा हाथ में एक नहीं बल्कि दोनों हाथ में दो पिस्टल लहराते दिख रही हैं. फिर डांसर ने पिस्टल दो युवक को वापस लौटा दिया. इसी दौरान स्टेज पर खड़ा एक युवक पिस्टल फायर करने का प्रयास करने लगा.

Also Read: Bihar: छेड़ने पर विक्षिप्त ने बच्चे को उठाकर पटका, लोग समझ बैठे बच्चा चोर, जमकर की पिटाई, ऐसे बची जान…
पिस्टल से स्टेज पर फायर, केस दर्ज

काफी कोशिश के बाद जब फायर नहीं हुआ तो ग्रीन रूम चला गया. कुछ मिनटों के बाद उक्त युवक अपने चेहरा पर गमछा लपेटकर स्टेज पर पुनः आया और पिस्टल से फायर भी किया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गयी और सात लोगों समेत अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

हर्ष फायरिंग की एक और घटना

मरौना प्रखंड क्षेत्र में भी आर्केस्ट्रा के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम लालमनियां पंचायत के ईटहरी गांव में बिना अनुमति के कराया गया. इस कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़कर गांव के ही कुछ युवकों ने फायरिंग की. वीडियो में दिख रहा है कि युवक हाथ में हथियार लहराकर स्टेज पर चढ़ा और फायर किया. प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version