बिहार में चुनाव बाद हिंसा के मामले बढ़े, जमुई में पंचायत समिति सदस्य से हारे प्रत्यासी ने मांगी रंगदारी

बिहार में चुनाव के बाद हिंसा के मामले बढ़ गये हैं. इसी क्रम में झाझा प्रखंड से एक मामला सामने आया है. यहां महिला पंचायत समिति सदस्य से चुनाव हार चुके एक प्रत्यासी ने न केवल छेड़खानी की बल्कि रंगदारी भी मांगा. समिति सदस्य ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 7:48 PM

झाझा. बिहार में चुनाव के बाद हिंसा के मामले बढ़ गये हैं. इसी क्रम में झाझा प्रखंड से एक मामला सामने आया है. यहां महिला पंचायत समिति सदस्य से चुनाव हार चुके एक प्रत्यासी ने न केवल छेड़खानी की बल्कि रंगदारी भी मांगा. समिति सदस्य ने इस मामले में स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिला है, मामला दर्ज किया जा रहा है.

चुनाव में हुए खर्च का पैसा मांगा  

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शैर गांव के अजय कुमार की पत्नी चंपा देवी हथिया पंचायत के भाग एक में पंचायत समिति सदस्य हैं. पुलिस को दिये गये आवेदन में चंपा देवी ने लिखा है कि 26 दिसंबर की रात 10 बजे जब वो अपने घर में सो रही थीं, इसी दौरान अचानक उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा. चंपा देवी ने अपने पति के साथ जाकर दरवाजा खोला तो सामने उसी गांव के ही चंद्रदेव यादव अपने हाथ में पिस्तौल लेकर खड़ा था. चंद्रदेव ने वह पिस्तौल का भय दिखाते हुए कहा कि तुम्हारे कारण चुनाव हारे हैं. इस पर सदस्या के पति ने विरोध किया तो आरोपित के सहयोगी ने सदस्या के पति को पकड़ लिया.

मारपीट और लूट का मामला दर्ज  

चंपा देवी ने पुलिस को बताया कि चंद्रदेव गाली-गलौज करते हुए अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुस गया. उसने कहा कि चुनाव में आठ लाख रुपये खर्च हुए हैं. बतौर रंगदारी उतना पैसा देना होगा. जब पैसा देने इनकार किया तो चंद्रदेव यादव ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की. घर में रखे 30 हजार रुपये ले लिये. इस दौरान चंद्रदेव के आदमियों ने उसके पति के साथ भी मारपीट की. हल्ला मचाने पर गांव के लोग दौड़े तब चंद्रदेव अपने आदमियों के साथ वहां से फरार हो गया. जाते-जाते चार दिन के अंदर रंगदारी का पैसा पहुंचाने की धमकी दी. अन्यथा पति को धपरी मोड़ से अपहरण कर शव गायब करने की भी धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version