14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जाति आधारित गणना सभी के पक्ष में, सीएम ने कहा- सभी जाति, धर्म और हर किसी के लिए अच्छा होगा

विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि जातीय गणना के बारे में प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सारी जानकारियां दी गयी हैं.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि जाति आधारित गणना का नतीजा बहुत अच्छा आयेगा. यह सबके पक्ष में है, किसी के खिलाफ नहीं है. इसी के आधार पर विकास के लिए और क्या-क्या सहयोग करना है, एक-एक बात की जानकारी होगी. हर जाति व धर्म और हर किसी के लिए बहुत अच्छे ढंग से किया जायेगा. विधानसभा परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि जातीय गणना के बारे में प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सारी जानकारियां दी गयी हैं.

गणना के लिए ट्रेनिंग करायी जायेगी

सर्वदलीय बैठक के आधार पर ही कैबिनेट का निर्णय हुआ है. इसके लिए संबद्ध विभाग पूरी तैयारी कर रही है. इस काम में जिन लोगों को जिम्मेदारी दी जायेगी, उनकी भी ट्रेनिंग करायी जायेगी. एक-एक चीज पर तैयारी शुरू हो चुकी है. तत्काल किसी भी काम को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगता है. यह जो गणना है, एक-एक चीज की गणना है, हर समुदाय का चाहे, वे किसी भी धर्म को माननेवाले हों, सबकी पूरी गणना होगी और यह भी जानने की कोशिश होगी कि उनकी आर्थिक स्थिति क्या है.

हर परिवार की गणना बहुत अच्छे ढंग से की जायेगी

हर परिवार की गणना बहुत अच्छे ढंग से की जायेगी. इसके बारे में पूरी जानकारी आपलोगों को दी जा चुकी है. इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ही काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस संबंध में पार्टियों को जानकारी हमलोग देते रहेंगे, ताकि वे अपनी तरफ से भी इसको देखते रहेंगे और जो सुझाव होगा, वो भी देंगे. हमलोगों ने वर्ष 1990 के दौरान ही इसके संबंध में चर्चा की थी. हमलोग बहुत पहले से ही चाहते थे कि यह हो. अब राज्य में इसको करने का निर्णय लेकर काम किया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर में बिहारी मजदूर की हत्या दुखद

मुआयना के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा जम्मू कश्मीर में बिहारी मजदूर की हुई हत्या के संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि यह घटना बहुत दुखद है. हमलोगों की तरफ से जो संभव है, वह किया जा रहा है. उनके परिवार को उचित सहयोग दिया जा रहा है. वहां की सरकार भी उनलोगों की सहायता कर रही है. हमारे यहां के लोग वहां काम करते हैं, उनकी हत्या हो रही है, यह दुखद है. मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल इस संबंध निर्देश दिया. इसको लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है.

Also Read: कटिहार के सब रजिस्ट्रार ने बिहार से बंगाल तक खरीदे 11 प्लॉट, फ्लैट और मकान, जानें इनकी काली कमायी का राज
ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

हमलोग प्रचार नहीं, काम करने वाले हैं

विपक्ष द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी करने के प्रश्न पर सीएम ने कहा कि हमलोग तो काम करने वाले लोग हैं, प्रचार करने वाले लोग नहीं हैं. नवंबर, 2005 से काम करने का मौका मिला है, तब से आप देख लीजिए, कितना काम किया गया है. किसी भी पार्टी को अपनी बातों को कहने का अधिकार है, इस पर हमारी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. सही मायने में बिहार में क्या-क्या काम किया गया है, आप लोग देखें और लोगों को भी इसके बारे में बताएं.

शताब्दी स्मृति स्तंभ खूबसूरत लगेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी स्मृति स्तंभ जब बनकर तैयार हो जायेगा, तो यह काफी आकर्षक और खूबसूरत लगेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा परिसर की अन्य खाली जगहों पर भी पौधारोपण कराएं ताकि, यह परिसर और सुसज्जित दिखे. मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने विधान परिसर के अन्य जगहों का भी मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें