18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय जनगणना: बिहार में सात जनवरी से शुरू होगी पहले चरण की गणना, मकान से लेकर परिवार का देना होगा डिटेल

पहले चरण में गणनाकर्मी घर-घर जाकर फॉर्म में दिये गये 10 कॉलम को परिवार के मुखिया से पूछ कर भरेंगे. इसके लिए दो पन्नों का फॉर्म रहेगा. इसमें पहचान संबंधी विवरण के लिए जिला, प्रखंड व पंचायत का नाम के साथ वार्ड संख्या गणना ब्लॉक नंबर व उप ब्लॉक नंबर व उप ब्लॉक नंबर भरे जायेंगे.

प्रमोद झा,पटना: बिहार में अगले साल जनवरी में शुरू होने वाली जातीय गणना में गणनाकर्मी प्रत्येक घरों में जाकर 10 कॉलम भरेंगे. कर्मियों को मकान के उपयोग के बारे में बताना होगा. मसलन मकान में खुद रहते हैं या कॉमर्शियल है. मकान में रहने के साथ कॉमर्शियल उपयोग तो नहीं हो रहा है, यह जानकारी भरनी होगी. जाति गणना का पहला चरण सात से 21 जनवरी के बीच होना है. इसके बाद दूसरा चरण एक से 30 अप्रैल के बीच होना है.

परिवार के मुखिया से पूछ कर भरे जाएंगे कॉलम 

सूत्र ने बताया कि पहले चरण में गणनाकर्मी घर-घर जाकर फॉर्म में दिये गये 10 कॉलम को परिवार के मुखिया से पूछ कर भरेंगे. इसके लिए दो पन्नों का फॉर्म रहेगा. इसमें पहचान संबंधी विवरण के लिए जिला, प्रखंड व पंचायत का नाम के साथ वार्ड संख्या गणना ब्लॉक नंबर व उप ब्लॉक नंबर व उप ब्लॉक नंबर भरे जायेंगे. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने पर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. उसकी हार्ड कॉपी चार्ज पदाधिकारी के माध्यम से जिले को उपलब्ध कराया जायेगा.

मकान से लेकर परिवार का देना होगा डिटेल

पहले चरण में मकान की नंबरिंग के अलावा परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या ,परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर रहेंगे, ताकि अप्रैल में मुख्य गणना के दौरान पहले से भरे गये डिटेल में किसी तरह की त्रुटि को लेकर परिवार के मुखिया दावा नहीं करे. फॉर्म की कॉलम संख्या दो में भवन संख्या में अपार्टमेंट भरे जायेंगे, जबकि कॉलम संख्या तीन में मकान संख्या लिखा जायेगा. गणना के लिए जानेवाले कर्मियों को भी दौरे की तारीख भरनी है. इसका मकसद है कि गणनाकर्मी द्वारा घर में गये बगैर ताला बंद होने की जानकारी नहीं भर दें. उक्त तिथि में परिवार के मुखिया के घर में रहने की बात कहने पर गणनाकर्मी पर कार्रवाई हो सकती है.

चार्ज पदाधिकारी से लेकर फील्ड ट्रेनरों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

पहले चरण में भरे जाने वाले कॉलम की जानकारी देने के लिए चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी व फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. पटना जिले में प्रशिक्षण के लिए तारामंडल स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार से 23 दिसंबर तक 45-45 चार्च पदाधिकारी व सहायक चार्ज पदाधिकारी के अलावा 296 फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण लेने के बाद फील्ड ट्रेनर प्रगणक को प्रशिक्षित करेंगे. सूत्र ने बताया कि पटना जिले में फॉर्म के छपवाने के लिए चार एजेंसी चयनित हुई है.

ये 10 कॉलम भरने होंगे

  • क्रम संख्या

  • भवन संख्या

  • मकान संख्या

  • मकान का उपयोग

  • परिवार की संख्या

  • परिवार के मुखिया का नाम

  • परिवार में कुल सदस्यों की संख्या

  • परिवार की क्रम संख्या

  • दौरे की तिथि

  • परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें