बिहारः सीएम नीतीश ने एक जून को बुलाई है सर्वदलीय बैठक, जातीय जनगणना को लेकर भाजपा ने कही बड़ी बात…
सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी ने इसका समर्थन कर इस मामले पर चल रहे पिछले कुछ दिनों विवाद पर विराम लगा दिया.
पटना. जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक से पहले भाजपा ने बुधवार को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना का भाजपा अब समर्थन करेगी. बीजेपी अभी तक इस मामले पर मौन थी. सीएम नीतीश कुमार ने इसको लेकर एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.
भाजपा के विरोध के कारण बुलायी थी बैठक
बिहार की सभी पार्टियां जातीय जनगणना के पक्ष में थे. लेकिन, बीजेपी इसका विरोध कर रही थी. इसको लेकर ही सीएम नीतीश कुमार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. लेकिन, अब सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी ने इसका समर्थन कर इस मामले पर चल रहे पिछले कुछ दिनों विवाद पर विराम लगा दिया.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हमलोग शुरू से जातीय जनगणना कराना चाहते हैं. इस बार सभी पार्टियों की बैठक करके और निर्णय लेकर कैबिनेट के माध्यम से इसको स्वीकृत किया जायेगा. फिर इस पर काम शुरू किया जायेगा. बैठक में सबकी राय ली जायेगी कि कैसे बेहतर ढंग से जातीय जनगणना कराया जाए. सरकार ने भी इसके लिये पूरी तैयारी की है, लेकिन सबकी राय लेने के बाद ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.