जातिगत जनगणना : पीएम मोदी ने दिया समय, 23 को नीतीश के नेतृत्व में मिलेगा बिहार का प्रतिनिधिमंडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना पर बात करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 23 सितंबर को दिल्ली बुलाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 23 तारीख को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना पर बात करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 23 सितंबर को दिल्ली बुलाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 23 तारीख को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा.
इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी लिखी थी और उनसे मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकाता का समय दे दिया है. नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को पत्र लिखा था.
सीएम नीतीश ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बुधवार को नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मुख्यमंत्री को पत्र मिलने की जानकारी दी गई है. इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा था कि अब वे इंतजार करेंगे कि कब बुलावा आता है.
जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया। @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 19, 2021
आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम से मिलने का समय मिल गया है. 23 तारीख को बिहार के नेता प्रधानमंत्री से मिलेंगे. माना जा रहा है कि उस प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी होंगे.
सीएम नीतीश ने ट्वीट में लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया.
Posted by Ashish Jha