जाति गणना : 15 अप्रैल से शुरू होगा दूसरा चरण, मोबाइल एप और पोर्टल पर भरेगा ब्योरा
दूसरे चरण में गिनती मोबाइल एप, गणना प्रपत्रों व पोर्टल के माध्यम से होनी है. प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी. फॉर्म में 17 तरह के डिटेल भरने हैं.
पटना. जाति गणना में दूसरे चरण का काम मोबाइल एप व पोर्टल पर होना है. इसके तकनीकी पहलुओं व फॉर्म में भरे जानेवाले 17 बिंदुओं के बारे में गणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अदालतगंज स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पटना जिले के सहायक चार्ज पदाधिकारी, फील्ड ट्रेनर्स व आइटी सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद , आइटी मैनेजर कुणाल झा सहित सहायक सांख्यिकी पदाधिकारियों ने दिया. प्रशिक्षण में जाति गणना के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी. दूसरे चरण में गणना 15 अप्रैल से 15 मई के बीच होनी है.
फाॅर्म में भरे जायेंगे 17 तरह के डिटेल
दूसरे चरण में गिनती मोबाइल एप, गणना प्रपत्रों व पोर्टल के माध्यम से होनी है. प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी. फॉर्म में 17 तरह के डिटेल भरने हैं. इनमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, सभी स्रोतों से मासिक आय सहित अन्य डिटेल लिया जायेगा.
प्रत्येक प्रगणक व पर्यवेक्षक के मोबाइल में मोबाइल एप डाउनलोड किया जाना है. उन्हें उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉग इन किया जाना है. आंकड़ों को पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कर उसे मोबाइल एप से पोर्टल पर मिलान कराया जायेगा. मोबाइल एप पर लोड किये जाने के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कल भी चलेगा.
26 मार्च से प्रगणकों व पर्यवेक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड व नगर निकाय (चार्ज) स्तर पर प्रगणकों व पर्यवेक्षकों काे 26 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रशिक्षण में विस्तृत तथ्यों से अवगत कराया जायेगा. पटना जिले में 10 प्रतिशत रिजर्व कर्मियों के साथ प्रगणक कर्मी 14114 व पर्यवेक्षकों की संख्या 2353 है. कुल 16467 गणना कर्मियों को 412 फील्ड ट्रेनर्स व 12 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.
प्रत्येक प्रगणक, पर्यवेक्षक व फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए गणना प्रपत्रों की पांच-पांच प्रति मिलेगी. इस प्रकार प्रशिक्षण के लिए प्रपत्रों की कुल संख्या 84393 है. प्रशिक्षण में गणना प्रपत्र के प्रश्न एवं विकल्प, जाति एवं कोड की प्रविष्टि, दोहरी प्रविष्टि पर रोक, बिहार जाति आधारित गणना एप की जानकारी, एप के उपयोग की प्रक्रिया के साथ एप का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जायेगा.