बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में जाति गणना की चल रही प्रक्रिया की रफ्तार काफी धीमी चल रही है. दूसरे फेज में शुरू हुए गणना कार्य को 15 मई तक पूरा करना है. रविवार को एक पखवाड़ा हो जायेगा. लेकिन, अब तक जिले के 40 फीसदी परिवारों का भी गणना नहीं हो सका है. शनिवार की शाम तक प्रशासनिक स्तर पर जो रिपोर्ट तैयार की गयी है. इसके अनुसार जिले में कुल सर्वेक्षित 13.54 लाख परिवारों में से महज 5.84 लाख परिवारों का ही गणना हो सका है. इसमें 4.62 लाख परिवारों की गणना प्रपत्र भरकर एवं 1.22 लाख का मोबाइल एप के माध्यम से हुआ है. प्रशासनिक स्तर पर इस कार्य के लिए लगाए गए 11 हजार 201 प्रगणकों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है.
मुख्यालय से भी अधिकारियों की अलग-अलग टीम लगातार जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायतों का दौरा कर चल रहे गणना कार्य की हकीकत को जान रहे हैं. बीते गुरुवार को तो सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो सोहैल भी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. उन्होंने मड़वन प्रखंड में चल रहे जाति गणना कार्य को काफी नजदीक से देखा था. इधर, शहरी क्षेत्र के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त रोजाना की रिपोर्ट लेकर गणना कार्य में लगे प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को लगातार निर्देशित कर रहे हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में जाति गणना के लिए 584 ब्लॉक बनाया गया है, जिसमें 584 प्रगणक लोगों की जाति जानते हुए गणना का कार्य कर रहे हैं.
Also Read: दरभंगा के होटल में मिलने गए मामी-भांजा की रहस्यमयी तरीके से मौत, आखिर क्या हुआ था कमरा नंबर 114 में
इधर, जानकी नवमी की छुट्टी के बावजूद शनिवार की शाम सरकार की तरफ से वीडियो कॉनफ्रेसिंग कर जाति गणना के चल रहे कार्यों की जानकारी ली गयी. इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले की रिपोर्ट से मुख्यालय स्तर पर गणना कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि अब तक पंद्रह दिनों में पचास फीसदी गणना कार्य हो जाना चाहिए था, जो नहीं हो सका है. अगले दो-तीन दिनोें में गति देते हुए जहां कमी है, उसे सुधार का आदेश दिया गया है. हर हाल में पंद्रह मई से पहले शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया है.