PMCH पटना में आज से शुरू होगा ‘कैथ लैब’, दिल के मरीजों को तोहफा देंगे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
PMCH में दिल का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. एंजियोग्राफी , एंजियोप्लास्टिक व पेसमेकर के मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा.
पटना: पीएमसीएच में दिल का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. एंजियोग्राफी , एंजियोप्लास्टिक व पेसमेकर के मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अंतर्गत यहां कैथलैब की सुविधा बहाल होने जा रही है.
तेजस्वी यादव नये कैथलैब का करेंगे उद्घाटन
बुधवार को उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव नये कैथलैब का उद्घाटन करेंगे. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नये लैब का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विशेष सचिव सैंथिल कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
3.5 करोड़ की लागत से शुरू होगा कैथ लैब
डॉ. ठाकुर ने बताया कि 3.5 करोड़ रुपये की लागत से दिल के मरीजों के लिए कैथ लैब शुरू होने जा रहा है. लैब में दिल के मरीजों की एंजियोग्राफी नि:शुल्क होगी.
सफाई, दवाई और सुनवाई पर जोर
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान को अपने हाथ में लेने के बाद तेजस्वी यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन-60 की शुरुआत की थी. तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला एवं सदर अस्पतालों के साथ मेडिकल कालेज अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार किया जाए.यह कार्य हर हाल में प्राथमिकता के आधार पर 60 दिनों में पूरा किया जाएगा. अस्पतालों में सफाई, दवाई और सुनवाई सुनिश्चित करना अधिकारियों का काम है. इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.