बिहार के सीमांचल क्षेत्र में पशु तस्करों को अक्सर पकड़ा जाता है. इस बार पूर्णिया में पशु तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है जो बेहद चौंकाने वाला है. पशु तस्करी के लिए गैस के टैंकर का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को किसी ने गुप्त तरीके से दे दी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सतर्क हो गए और टैंकर सामने आते ही उसे रोक कर तलाशी शुरू कर दी. टैंकर के अंदर एक दर्जन भैंस मिला व एक युवक भी अंदर बैठा था. कार्यकर्ताओं ने टैंकर को पुलिस के हवाले कर दिया.
पूर्णिया में पशु तस्करी का अजीबोगरीब तरीका देखने को मिला. जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए ले जा रहे पशुओं को जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर गुलाब बाग जीरो माइल के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिस गैस टैंकर को पकड़ा उसमें गैस नहीं बल्कि पशु थे. टैंकर के माध्यम से पशु तस्करी की जा रही थी.
जिस गैंस टैंकर को पकड़ा गया उसके वाहन नंबर से राजस्थान के टैंकर होने की बात सामने आ रही है. गैस टैंकर यूपी से असम जा रही थी.लेकिन इसमें गैस नहीं बल्कि एक युवक समेत एक दर्जन भैंस मिले. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टैंकर को पकड़कर सदर थाना के पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने गैस टैंकर चालक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है.
Also Read: बिहार में लोग रोज बन रहे तेज रफ्तार के शिकार, जानिए इन भीषण सड़क हादसों के बारे में..
जब टैंकर को पकड़ा गया तो अंदर का दृश्य हैरान करने वाला था.टैंकर के अंदर एसी की व्यवस्था थी.अंदर हवा जाने के लिए भी व्यवस्था की गई थी.टैंकर को थाना लाकर उसके पीछले भाग को खोला गया,जहां से भैंसों को निकला गया.यह नजारा देखने के लिए थाना के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.