सीबीआई के हाथ लगी भोला यादव की डायरी, खुल सकते हैं लालू परिवार से जुड़े गहरे राज

कहा जा रहा है कि इन छापेमारी में सीबीआई को कोई बड़ी दौलत या दस्तावेज का पता तो नहीं चला, लेकिन दरभंगा स्थित आवास से एक डायरी जरूर मिली है जो सीबीआई की टीम अपने साथ ले गयी. यह डायरी एक बंद बक्शे में थी, जिसका ताला तोड़ा गया तो यह बरामद हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 1:31 PM

पटना. लालू यादव के सबसे बड़े राजदार भोला यादव की एक डायरी सीबीआई ने उनके पैतृक आवास ने बरामद की है. भोला यादव के दरभंगा स्थित आवास से सीबीआई के हाथ जो डायरी लगी है, वह कई बड़े राज खोल सकती है. बुधवार को उनके चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. कहा जा रहा है कि इन छापेमारी में सीबीआई को कोई बड़ी दौलत या दस्तावेज का पता तो नहीं चला, लेकिन दरभंगा स्थित आवास से एक डायरी जरूर मिली है जो सीबीआई की टीम अपने साथ ले गयी. यह डायरी एक बंद बक्शे में थी, जिसका ताला तोड़ा गया तो यह बरामद हुई.

सात दिनों की रिमांड पर

इधर, लालू परिवार के बेहद खास माने जाने वाले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने रिमांड पर ले रखा है. सीबीआई ने भोला यादव को बुधवार के दिन ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद भोला यादव को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां सीबीआई ने भोला यादव को 7 दिनों की रिमांड पर ले लिया. यादव से आगामी 2 अगस्त तक सीबीआई पूछताछ करेगी. मिली खबर के मुताबिक सीबीआई भोला यादव से अलग-अलग हिस्सों में पूछताछ कर रही है.

घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी

भोला यादव के दरभंगा स्थित पैतृक आवास में सीबीआई ने बुधवार की सुबह छापेमारी की थी. सीबीआई ने इस पूरे एक्शन को इतनी गोपनीयता से किया कि स्थानीय पुलिस को भी बाद में जानकारी मिली. सुबह 7:00 बजे ही सीबीआई की टीम भोला यादव के पैतृक घर पर पहुंच गयी थी. अगले दो 2:15 घंटे तक के यहां छापेमारी चलती रही. हालांकि उनके पिता राम प्रकाश यादव इलाज के लिए दरभंगा गये थे. उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि पुश्तैनी घर पर सीबीआई की रेड पड़ी है. छापेमारी के दौरान भोला यादव के कमरे समेत अन्य जगहों पर सीबीआई की टीम ने गहन तलाशी ली. इस दौरान एक बक्से का ताला भी तोड़ा गया, लेकिन सीबीआई को इससे कुछ भी नहीं मिला.

बड़े राज खोल सकती है डायरी

पारिवारिक सूत्रों की माने तो भोला यादव के पुश्तैनी घर से सीबीआई एक डायरी ले गयी. इस डायरी में कई तरह के नोट लिखे हुए हैं. माना जा रहा है कि भोला यादव की यह डायरी कई बड़े राज खोल सकती है. सीबीआई पुश्तैनी घर से और ज्यादा कुछ नहीं ले जा पायी, लेकिन जो डायरी उसके हाथ लगी है उससे कौन-कौन से राज खुलेंगे यह आनेवाले समय में पता चलेगा.

Next Article

Exit mobile version