18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-मीसा से CBI ने दो घंटे तक की पूछताछ, ललन सिंह बोले- बिहार में महागठबंधन बनने का नतीजा है यह कार्रवाई

पुराने जमाने में राजा-महाराजा अपने विरोधियों को दबाने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करते थे और जेल में बंद कर देते थे. ऐसे में पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं के तरीके को अपना कर केंद्र सरकार काम कर रही है.

पटना. रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान 2004 से 09 के बीच रेलवे की ग्रुप डी की नौकरियों के एवज में जमीन लिखाने के मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और उनकी सांसद पुत्री मीसा भारती से पूछताछ की. नयी दिल्ली में मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह रहे लालू प्रसाद से सीबीआइ के अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक जमीन की खरीद बिक्री और इसके एवज में नौकरी दिये जाने के मामले में जानकारी ली. अब इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि लालू, प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती पर सीबीआइ की कार्रवाई बिहार में महागठबंधन बनने का खामियाजा है.

अचानक कहां से मिला साक्ष्य : ललन सिंह 

ललन सिंह गुरुवार को एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत कर रहे थे. ललन सिंह ने कहा कि 2008 में यह मामला सामने आया तो सीबीआई ने प्रारंभिक जांच में कोई साक्ष्य नहीं पाया और फाइल बंद कर दी. दूसरी बार ममता बनर्जी के रेल मंत्री बनने के बाद दूसरी बार मामले की जांच सीबीआइ के पास गयी. सीबीआइ ने फिर जांच की और कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर फाइल को बंद कर दिया. अब अचानक साक्ष्य कहां से मिल गया?

महागठबंधन बनने का खामियाजा है लालू-राबड़ी पर सीबीआइ कार्रवाई: ललन सिंह

ललन सिंह ने भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने विरोधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. पुराने जमाने में राजा-महाराजा अपने विरोधियों को दबाने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करते थे और जेल में बंद कर देते थे. ऐसे में पुराने जमाने के राजा-महाराजाओं के तरीके को अपना कर केंद्र सरकार काम कर रही है. क्या जदयू के साथ राजद और अन्य दलों के महागठबंधन बनने का खामियाजा सीबीआइ रेड के तौर पर सामने आया है? इस पर ललन सिंह ने कहा कि यह उसी का नतीजा है.

लालू-मीसा से सीबीआइ ने की पूछताछ

सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी और इस दौरान एक विशेष कमरे में कुछ दस्तावेजों को लेकर लालू प्रसाद से जानकारी मांगी गयी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक पांच अधिकारियों का एक दल मंगलवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर इंडिया गेट के समीप पंडारा पार्क में मीसा भारती के आवास पर पहुंचा और दोपहर करीब 12 बजकर 55 मिनट पर वहां से निकला. लालू प्रसाद और मीसा भारती से यह पूछताछ आगे की जांच के तौर पर की जा रही है. इसमें जांच एजेंसी धन के लेनदेन और वृहद साजिश का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में सीबीआइ द्वारा 18 मई,2022 को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें