पटना. डाक विभाग शास्त्री नगर उप डाकघर में हुए करोड़ों रुपये की घोटाले की जांच सीबीआइ को सौंपने की तैयारी में जुटा है.
इस बीच विभाग की ओर से भी जांच जारी है, लेकिन जांच प्रक्रिया में कई अड़चनें हैं. दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद जांच पूरी नहीं हो पायी है.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सीबीआइ को पत्र लिखकर जांच का आग्रह किया जायेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.
एक करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला वर्ष 2017 से 2019 तक का है. यह घोटाला फिक्स्ड डिपॉजिट और मंथली इनकम स्कीम से जुड़ा है.
घोटाले के मुख्य आरोपित डाक सहायक वसुधा सिन्हा और सहायक डाकपाल सुजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया.
डाक विभाग के पटना डिविजन की ओर से 2017 से 2019 के बीच रहे डाक सहायक सहित अन्य कर्मचारियों को नोटिस भेज अपना पक्ष रखने का मौका दिया था. अधिकांश लोगों ने अपना पक्ष रखा है.
Posted by Ashish Jha